नई दिल्लीःदिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को एनएसयूआई के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिट के द्वारा अल्पसंख्यकों के छात्रवृत्ति/ स्कॉलरशिप के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद कर रखा है, इसी लिए आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, और हम मांग कर रहे हैं कि छात्रवृत्ति को फिर से जारी किया जाए. इस दौरान छात्रों ने एकत्रित होकर जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 7 के अंदर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को जारी करने की मांगःदिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के द्वारा माइनॉरिटी के स्कॉलरशिप बंद किए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई प्रेसिडेंट अदनान ने बताया कि भाजपा की सरकार ने प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मौलाना आजाद राष्ट्रीय फैलोशिप के स्कॉलरशिप को बंद किया है, इसके विरोध में आज हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. और हमारी मांग है कि हमारे इन सभी स्कॉलरशिप को फिर से बहाल किया जाए.