छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ आंदोलन तेज, अभिकर्ता और उपभोक्ता संघ ने दी वोट बहिष्कार की धमकी

छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत की आम जनता ने चिटफंड कंपनियों में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा लगाया है. चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी और निवेशकों का पैसा वापस नहीं मिलने पर अब छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है. संघ ने आज आमसभा में यह फैसला किया है कि जबतक भुगतान नहीं होगा, तबतक मतदान नहीं किया जाएगा.

protest against chit fund companies
वोट बहिष्कार की धमकी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 12:18 PM IST

वोट बहिष्कार की धमकी

रायपुर:राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित पुराना बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने आमसभा का आयोजन किया. इस आमसभा में निर्णय लिया गया है कि जब तक भुगतान नहीं तब तक मतदान नहीं किया जाएगा.

भुगतान नहीं तब तक मतदान नहीं:निवेशक एजेंट और अभिकर्ता ने लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान नहीं करने का मन बनाया है और सिर्फ नोटा का बटन दबाने की बात कही है. उनका कहना है कि जब तक गरीब जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा वापस नहीं होगा, तब तक पैसा वापसी की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा.

''जब तक भुगतान नहीं, तब तक मतदान नहीं का नारा दिया गया है.'' -गगन कुंभकार, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा

'आर पार की लड़ाई सड़कों पर होगी': छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि तमाम राज्यों में सैकड़ों चिटफंड कंपनी में लोगों ने अपना पैसा जमा किया है, लेकिन आज तक गरीब और आम जनता का पूरा पैसा सरकार ने वापस नहीं कराया है. चाहे वह सरकार भाजपा की हो या फिर कांग्रेस की. मोदी की गारंटी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी चिटफंड कंपनियों का पैसा सरकार बनने पर वापस दिलाए जाने की बात कही गई थी. लेकिन आज तक गरीब जनता का पैसा वापस नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ अब आर पार और सड़क की लड़ाई लड़ने को भी तैयार है.

कंपनियों ने लगाया निवेशकों को चूना: भारत के अलग अलग राज्यों में सैकड़ों चिट फंड कंपनियां लोगों का पैसा जमा कराकर या तो रफूचक्कर हो गई या फिर कंपनी बंद कर दी गई. अब इसका खामियाजा देश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. चिटफंड कंपनियों में नियुक्त किए गए एजेंट को निवेशक और जमाकर्ताओं के द्वारा गाली गलौज भी सुननी पड़ती है. चिटफंड कंपनियों में सहारा इंडिया, पल्स, यॉल्को, कोलकाता वेयर, सांई प्रसाद, गरिमा देवयानी, विनायक होम्स, सनशाइन, रोजवेली, श्री राम रियल एस्टेट, गुरु कृपा, बीएनपी, बीएन गोल्ड, फ्यूचर गोल्ड, रुचि रियल एस्टेट जैसी तमाम चिटफंड कंपनियां शामिल है.

Gpm News: चिटफंड में फर्जीवाड़ा करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
Raigarh: चिटफंड मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार , 60 लाख की संपत्ति जब्त
'अजय चंद्राकर थे चिटफंड कंपनी के एजेंट', मंत्री शिव डहरिया का आरोप
Last Updated : Mar 13, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details