नगर परिषद के कर्मचारियों ने बेरहमी से की डॉग की हत्या. बारां.शहर की तेल फैक्ट्री क्षेत्र में आतंक मचा रखे एक आवारा डॉग की शिकायत पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने डंडे से पीट-पीटकर डॉग की हत्या कर दी. घटना के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर तेल फेक्ट्री क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
हत्या करने का नहीं था उद्देश्य : नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी नरसीलाल स्वामी ने बताया कि नगर परिषद में शिकायत की गई थी कि एक आवारा डॉग है, जो 15-20 लोगों को काट चुका है. इस पर कारवाई के लिए कर्मचारियों को भेजा था, जिन्होंने बेहोश करने के लिए डॉग को मारा था. हत्या करने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था.
पढ़ें. कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स का आतंक, स्कूल जा रहे 5 बच्चों पर किया हमला
स्थानीय लोगों का आरोप :वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि डॉग क्षेत्र के कई लोगों को काट चुका था. लोग बार-बार नगर परिषद को डॉग की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कर्मचारियों ने सामान्य आवारा डॉग की हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्रवासी शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों पर सामान्य आवारा डॉग को निर्दयता से मारने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्थानीय निवासियों का कहना है कि डॉग पागल नहीं था, उसे कोई तंग करता था तो वह काटता था. डॉग को निर्दयता से मारा गया है.