राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस रेड में 5 लड़कियां सहित 8 गिरफ्तार - RAID ON SPA CENTER

राजस्थान के चूरू में बड़ी कार्रवाई. स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़. पुलिस की रेड में 5 लड़कियां, दो युवक और संचालक गिरफ्तार.

Prostitution Racket Busted
देह व्यापार का भंडाफोड़ (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 3:15 PM IST

चूरू: राजस्थान में चूरू की कालिका टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. एडिशनल एसपी डॉ. कृष्णा सामरिया के निर्देशन मे हुई इस कार्रवाई में टीम ने पांच लड़कियां और शहर के दो युवकों सहित एक संचालक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से लड़कियां बुलवाकर यहां उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था. एडिशनल एसपी ने बताया कि लंबे समय से शहर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मील रही थीं. उसी के आधार पर टीम पिछले कई दिनों से यहां नजर बनाई हुई थी और मंगलवार को टीम ने यहां छापा मारकर पांच युवतियां और स्पा संचालक और शहर के दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

एडिशनल एसपी डॉ. कृष्णा (ETV Bharat Churur)

पढ़ें :स्पा सेन्टर पर पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों और एक युवक को किया गिरफ्तार - RAID ON SPA CENTER IN BARMER

शहर में कई जगह चल रहे अनैतिक कार्य : बता दें कि शहर में पिछले लंबे समय से कई जगह अनैतिक कार्यों की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद मंगलवार को हुई कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई में गिरफ्तार दो युवतियां हनुमानगढ़ की, दो पंजाब की और एक युवती मुंबई की बताई जा रही है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details