नई दिल्ली/नोएडा: फॉर्च्यूनर कार में शव को रखकर आग लगाने के मामले में दादरी पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि लूट के इरादे से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई थी. नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उसके दोस्त हैं, जिन्होंने एक साथ पहले बियर पी, उसके बाद गाजियाबाद में दोनों आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर (दोस्त) की हत्या कर दी.
दरअसल, दादरी पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि आईटीआई कॉलेज के पास नगला नैनसुख गांव के नजदीक फॉर्च्यूनर कार में आग लगी है. सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. वहीं, पुलिस को जली हुई फॉर्च्यूनर कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का शव मिला, जो पूर्ण रूप से जल चुका था. शव की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार में जलाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने रुपए और ज्वैलरी लूट के इरादे से कार सवार की हत्या की और उसके लाश को छुपाने के लिए शव को फॉर्च्यूनर में डालकर आग लगा दी. आरोपियों की पहचान दिल्ली की कन्हैया नगर निवासी विशाल राजपूत और राजस्थान के हथनी भरतपुर निवासी जीत चौधरी के रूप में हुई है.