उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया की पत्नी के नाम दर्ज डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क, फिरोजाबाद जेल में बंद है गब्बर सिंह - BAHRAICH NEWS

Bahraich News : कोठी गब्बर सिंह की पत्नी सारिका सिंह के नाम है दर्ज.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 9:02 PM IST

बहराइच :यूपी में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माफिया व अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत मंगलवार को टॉप 50 अपराधियों की सूची में शामिल देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है. माफिया अभी फिरोजाबाद जेल में बंद है.

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पयागपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह की कोठी को मंगलवार को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया. कुर्क की गई कोठी गब्बर सिंह की पत्नी सारिका सिंह के नाम दर्ज है. बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से एक सप्ताह पूर्व ही कोठी पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई थी. कुर्की की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का अभियान चलाया जा रहा है.

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में जिला पंचायत सदस्य गब्बर सिंह के मकान को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है. नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के नेतृत्व में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर एक सप्ताह पूर्व गब्बर सिंह के मकान पर नोटिस चस्पा कर कुर्की की चेतावनी दी गई थी. नगर मजिस्ट्रेट के साथ सीओ सिटी रमेश कुमार पांडेय, देहात कोतवाल परमानंद तिवारी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने कुर्की की कार्रवाई की है. ढोल नगाड़े के बीच मकान की कुर्की की गई है. यूपी के अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मार्च 2017 से अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 आरोपितों व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 923 आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश पर फरार सपा विधायक की पत्नी पर पुलिस की कार्रवाई, आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया

यह भी पढ़ें : फर्जी IPS बनकर धमकाया, कहा- रुपए दो नहीं तो घर से उठवा लूंगा, मकान की करवा दूंगा कुर्की - Fake IPS arrested in Bulandshahr

ABOUT THE AUTHOR

...view details