हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में प्रमोशन का तोहफा, बनाए गए फूड एंड सप्लाई ऑफिसर - FOOD SUPPLY 14 INSPECTOR PROMOTE

हिमाचल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में कार्यरत 14 इंस्पेक्टर ग्रेड- I को हाईकोर्ट के आदेशों पर प्रमोशन मिला है.

14 Inspector Promote in Himachal Food Department
खाद्य विभाग में 14 निरीक्षकों को प्रमोशन (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 8:24 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में कार्यरत 14 इंस्पेक्टर ग्रेड- I को प्रमोशन का तोहफा मिला है. ऐसे में ये सभी इंस्पेक्टर अब पदोन्नति के बाद विभाग में खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों पर इंस्पेक्टर ग्रेड- I को पदोन्नति मिली है.

हाईकोर्ट के आदेशों पर प्रमोशन

इस बारे में हाईकोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग विभाग में कार्यरत निरीक्षक ग्रेड- I की पदोन्नति का आदेश जारी किया है. प्रमोशन के बाद विभाग को अब 14 खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (श्रेणी-II, अराजपत्रित) अधिकारी मिल गए हैं.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग की अधिसूचना (ETV Bharat)

प्रमोशन के साथ अधिकारियों को दी गई तैनाती

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में 14 ग्रेड- I इंस्पेक्टरों को पदोन्नति के बाद खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी बनाया गया है. ऐसे में प्रमोशन मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने इन अधिकारियों की तैनाती के भी आदेश जारी कर दिए हैं.

  1. खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी लेख राम को जिला नियंत्रक, एफसीएसएंडसीए मंडी
  2. अनीता ठाकुर को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए शिमला
  3. संदीप सकलानी जिला नियंत्रक, एफसीएसएंडसीए लाहौल-स्पीति
  4. सुरेश कुमार को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए कांगड़ा के कार्यालय धर्मशाला
  5. गिरीश चंद जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए सोलन
  6. लिली ठाकुर को क्षेत्रीय कार्यालय एफसीएसएंडसीए कांगड़ा के कार्यालय धर्मशाला
  7. अनीश ठाकुर को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए हमीरपुर
  8. अरुण कुमार को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए, सिरमौर के कार्यालय नाहन
  9. सुरिंदर सिंह को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए ऊना
  10. रणजीत सिंह को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए चंबा
  11. सुनील कुमार जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए कांगड़ा के कार्यालय धर्मशाला
  12. नवीन कुमार को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए कुल्लू
  13. पंकज शर्मा को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए बिलासपुर
  14. खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी धनवीर सिंह को जिला नियंत्रक एफसीएसएंडसीए किन्नौर

इन सभी को प्रमोशन के साथ तैनाती देकर इन कार्यालयों का कार्यभार सौंपा गया है. इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग कमलेश कुमार पंत ने अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें:फैमिली पेंशन पर DA में HC की व्यवस्था, कर्मी की मौत से पहले या बाद में स्वतंत्र क्षमता में नियुक्त व्यक्ति भी हकदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details