उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पीसीएस ऑफिसर्स को मिलेगा दीवाली गिफ्ट, 14 अधिकारियों के प्रमोशन की तैयारी, यहां देंखे लिस्ट - PCS OFFICERS PROMOTION

2017 बैच के अफसरों को तोहफा देने की तैयारी, दीपावली तक प्रमोशन से जुड़ा आदेश हो सकता है जारी

PCS OFFICERS PROMOTION
उत्तराखंड में पीसीएस ऑफिसर्स को मिलेगा दीवाली गिफ्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2024, 3:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कई पीसीएस अफसरों को सरकार दीपावली का तोहफा देने जा रही है. उत्तराखंड शासन ने 2017 बैच के पीसीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इन अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे पर प्रमोशन दे दिया जाएगा. शासन स्तर पर किए जा रहे होमवर्क में कुल 14 PCS अफसर प्रमोशन का लाभ ले सकेंगे. पिछले दिनों PCS अफसरों को 6600 ग्रेड पे से 7600 ग्रेड पे पर पदोन्नति मिली थी. जिसके बाद 6600 ग्रेड पे में कई पद खाली हुए थे.

उत्तराखंड शासन ने सितंबर महीने में 10 पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन किए थे. इसमें पीसीएस अफसर श्याम सिंह राणा, किशन सिंह नेगी, नारायण सिंह नबियाल, अनिल गबर्याल, राजा अब्बास, विवेक प्रकाश, अवधेश कुमार सिंह, विवेक राय, पंकज कुमार उपाध्याय और दिनेश प्रताप सिंह का नाम शामिल था. इन अधिकारियों के प्रमोशन होने के बाद 6600 ग्रेड पे पर 10 पद रिक्त हुए, जबकि कुछ पूर्व से रिक्त चल रहे थे.

इस तरह अब 2017 बैच के सभी 14 PCS अधिकारियों को प्रमोशन देने की तैयारी की जा रही है. साल 2017 बैच में सभी सीधी भर्ती के अफसर हैं. साल 2017 में जिन पीसीएस अफसरों के प्रमोशन 6600 के लिए पेंडिंग हैं उनमें PCS अफसर अभय प्रताप सिंह, आकाश जोशी, शिप्रा जोशी, अपर्णा ढौंड़ियाल अपूर्वा सिंह, अजयवीर सिंह, योगेश सिंह, राहुल शाह, बुशरा अंसारी, तुषार सैनी, रविन्द्र सिंह जुवाठा, मोनिका, सुधीर कुमार और मनीष बिष्ट का नाम शामिल हैं.कार्मिक विभाग सभी औपचारिकताओं को पूरा कर दीपावली तक प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी करने के प्रयास कर रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस में PPS कैडर के लिए खुले प्रमोशन के मौके, पदोन्नत होंगे कई ऑफिसर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details