रुद्रपुर: प्रयागराज महाकुंभ मेले में चरस की खेप ले जा रहे एक तस्कर समेत 3 नशा तस्करों को उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और बाजपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 2.260 किलोग्राम चरस और 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. उधम सिंह नगर पुलिस ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थों की कीमत 65 लाख रुपए है.
बाजपुर में चरस तस्कर गिरफ्तार: उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और बाजपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से चरस की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 2 किलो से अधिक चरस बरामद की है. आरोपी बाजपुर से चरस की खेप प्रयागराज महाकुंभ मेले में खपाने के लिए ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.
पुलभट्टा पुलिस द्वारा 205 ग्राम स्मैक, बाजपुर पुलिस/एसटीएफ एंव किच्छा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 01-01 किलोग्राम चरस के साथ ड्रग्स माफियाओं को किया गिरफ्तार
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) January 3, 2025
पेडलर हो या डीलर प्रत्येक दशा में जायेंगे जेल- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर#UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/DYUa3Ughu5
नशा तस्कर से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद: उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है. बाजपुर कोतवाली पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वाले एक आरोपी को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से 2 किलो से अधिक चरस पकड़ी गई है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली बाजपुर में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.
यूपी के रामपुर का है चरस तस्कर: जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि बाजपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में चरस की सप्लाई की जा रही है. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ टीम ने दोराहा- बाजपुर रोड के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली. उसके पास 2 किलो से अधिक चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी तस्कर ने अपना नाम जयनाथ निवासी ग्राम सरकड़ी पोस्ट ऑफिस- सैद नगर जिला रामपुर बताया.
प्रयागराज महाकुंभ में बेचने जा रहा था चरस: आरोपी जयनाथ ने पूछताछ में बताया कि चरस की खेप वह बाजपुर के मोहली गांव से लाया है. इसको प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेचने के लिये ले जा रहा था. बाजपुर में चरस सस्ते दामों में मिल जाती है, जो कुंभ मेले में काफी महंगी बिकती है. अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अक्सर चरस यहां से ले जाकर यूपी में बेचता रहता है. पूछताछ में आरोपी ने अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी दी है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जायेगी. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
पुलभट्टा और किच्छा में 2 स्मैक तस्कर गिरफ्तार: इसके साथ ही उधम सिंह नगर पुलिस ने पुलभट्टा और किच्छा थाना क्षेत्रों से दो स्मैक तस्करों को पकड़ा है. इनके पास से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 65 लाख रुपए के करीब है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर होनी थी चरस 'पार्टी', पुलिस ने डीलरों को किया गिरफ्तार, जेल में कटेगी रात