ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 के लिए देहरादून से प्रयागराज स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल? - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

इस ट्रेन में अलग-अलग कैटेगिरी के हिसाब से किराया रखा गया है. ये ट्रेन जनवरी और फरवरी में दून से फाफामऊ तक 6 फेरे करेगी.

Dehradun to prayagraj special trains
देहरादून से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन (SOURCE: Getty images)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 1:18 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के लिए देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है. इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री आवागमन कर सकेंगे. ट्रेन में दो सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी थर्ड और एसी सेकेंड के होंगे. उत्तर रेलवे मंडल ने देहरादून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है.

कितना है किराया?
देहरादून रेलवे स्टेशन से फाफामऊ स्टेशन तक का किराया कुछ इस तरह से है:

ट्रेनकिराया
SECOND AC 1950 रुपये
THIRD AC 1380 रुपये
SLEEPER CLASS 510 रुपये
GENERAL 204 रुपये

एसी द्वितीय में 1,950 रुपये, एसी तृतीय में 1,380 रुपये, स्लीपर क्लास में 510 रुपये और सामान्य में 204 रुपये का भुगतान करना होगा. देहरादून से फाफामऊ (प्रयागराज के पास) तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा. फाफामऊ से देहरादून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा. देहरादून से ट्रेन की औसत रफ्तार 48.71 किलोमीटर प्रति घंटा और फाफामऊ से इसकी औसत रफ्तार 50.88 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 18 बोगियों की इस ट्रेन में यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और पूरा सफर 733 किमी का होगा.

उत्तर रेलवे मंडल ने दून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है. यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी. वहीं फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी करेगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी.

मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया है कि जनवरी और फरवरी में दून से फाफामऊ तक ये ट्रेन 6 फेरे (आना-जाना) करने वाली है. साथ ही महाकुंभ मेले के लिए देहरादून से चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है. यात्री जल्द से जल्द आरक्षण कराना शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से शुरू होगी हवाई सेवा, ट्रेन के साथ बसें भी चलेंगी, ये है शेड्यूल

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा उत्तराखंड का पंडाल, दिखेगी समृद्ध संस्कृति की झलक

देहरादून: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के लिए देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है. इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री आवागमन कर सकेंगे. ट्रेन में दो सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी थर्ड और एसी सेकेंड के होंगे. उत्तर रेलवे मंडल ने देहरादून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है.

कितना है किराया?
देहरादून रेलवे स्टेशन से फाफामऊ स्टेशन तक का किराया कुछ इस तरह से है:

ट्रेनकिराया
SECOND AC 1950 रुपये
THIRD AC 1380 रुपये
SLEEPER CLASS 510 रुपये
GENERAL 204 रुपये

एसी द्वितीय में 1,950 रुपये, एसी तृतीय में 1,380 रुपये, स्लीपर क्लास में 510 रुपये और सामान्य में 204 रुपये का भुगतान करना होगा. देहरादून से फाफामऊ (प्रयागराज के पास) तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा. फाफामऊ से देहरादून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा. देहरादून से ट्रेन की औसत रफ्तार 48.71 किलोमीटर प्रति घंटा और फाफामऊ से इसकी औसत रफ्तार 50.88 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 18 बोगियों की इस ट्रेन में यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और पूरा सफर 733 किमी का होगा.

उत्तर रेलवे मंडल ने दून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है. यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी. वहीं फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी करेगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी.

मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया है कि जनवरी और फरवरी में दून से फाफामऊ तक ये ट्रेन 6 फेरे (आना-जाना) करने वाली है. साथ ही महाकुंभ मेले के लिए देहरादून से चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है. यात्री जल्द से जल्द आरक्षण कराना शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से शुरू होगी हवाई सेवा, ट्रेन के साथ बसें भी चलेंगी, ये है शेड्यूल

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा उत्तराखंड का पंडाल, दिखेगी समृद्ध संस्कृति की झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.