छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को दिवाली की बंपर सौगात, प्रमोशन गिफ्ट से आई खुशियां - CG POLICEMEN DIWALI HAPPINESS

छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के लिए दिवाली एक बड़ी सौगात लेकर आई है. पढ़िए पूरी खबर

CG POLICEMEN DIWALI HAPPINESS
दिवाली में प्रमोशन गिफ्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2024, 6:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को दिवाली का शानदार गिफ्ट मिला है. पुलिस हेडक्वॉर्टर की तरफ से जारी आदेश ने इन पुलिसकर्मियों की जिंदगी में खुशियां ला दी है. एक साथ 26 संब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. डीजीपी अशोक जुनेजा ने एक आदेश जारी कर कर्मियों के प्रमोशन पर मुहर लगाई है. छत्तीसगढ़ के जिन पुलिस सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन हुआ है. उनमें से अधिकांश की तैनाती रायपुर से बस्तर तक है.

साल 2013 बैच के सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन: जिन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन की सौगात मिली है. उनमें से अधिकांश सब इंस्पेक्टर साल 2013 बैच के हैं. ये सभी बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, रायपुर, बलौदाबाजार और दुर्ग में सेवाएं दे रहे हैं. दिवाली के ऐन पहले प्रमोशन की सौगात मिलने से सभी पुलिसकर्मियों के परिवारों में खुशी का माहौल है. मेहनत को सम्मान मिलने पर 26 पुलिसकर्मियों के घर में खुशी है.

पुलिसकर्मियों का प्रमोशन (ETV BHARAT)

सब इंस्पेक्टरों का कैसे हुआ प्रमोशन ?: सब इंस्पेक्टरों के प्रमोशन की प्रक्रिया को लेकर एक योग्यता सूची को तैयार किया गया. पुलिस नौकरी सेवा के आधार पर इस योग्यता सूची का निर्माण किया गया. कुल 45 अफसरों की योग्यता सूची को पुलिस हेडक्वॉर्टर से जारी किया गया था. इस सूची में 26 अफसरों के नाम फाइनल किए गए हैं. इस तरह कुल 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों को तरक्की का तोहफा मिला है.

छत्तीसगढ़ पुलिस हेड क्वॉर्टर से लिस्ट जारी (ETV BHARAT)

जानिए किनका हुआ प्रमोशन ?: जिन पुलिसकर्मियों को तरक्की की यह खुशी मिली है. उसमें युवराज कुमार साहू, रमेश कुमार जायसवाल, रिजवान अहमद, आशीष गौतम, वीरेंद्र वर्मा, उत्तम तिवारी, अरविंद कुमार तेली और कृष्ण कुमार साहू समेत कुल 26 नाम हैं. ज्यादा जानकारी के लिए प्रमोशन की यह लिस्ट देखिए

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को ट्रिपल गिफ्ट, दिवाली में हो गई बल्ले-बल्ले

क्यों दस दिन बाद मनाई जाती है यहां दिवाली, देव उठनी एकादशी से क्या है कनेक्शन

कवर्धा के बैगा परिवारों को दिवाली गिफ्ट, घर में पहुंचेगी बिजली और पंखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details