ETV Bharat / state

गंगालूर में आदिवासी के निर्माणाधीन घर पर चला बुलडोजर, ग्रामीणों का चक्काजाम - BULLDOZER IN BIJAPUR

बीजापुर जिले में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर तहसीलदार पटवारी का विरोध किया.

BULLDOZER IN BIJAPUR
बीजापुर आदिवासी के घर बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:29 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 6:58 AM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला की संवेदनशील ग्राम पंचायत गंगालूर है. यहां सोमवार सुबह गंगालूर तहसीलदार ने अतिक्रमण की कार्रवाई की. टोंडापारा गंगालूर के निवासी सोमलु के निर्माणाधीन घर को जेसीबी के जरिए तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान वहां कोई नहीं था. लेकिन जैसे ही इस कार्रवाई की जानकारी लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

तहसीलदार के विरोध में चक्काजाम: सभी गांव वालों ने पंचायत बैठक कर चक्काजाम कर विरोध करने का निर्णय लिया. चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा राव, सरपंच राजू कलमू, उपसरपंच समेत सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी शामिल हुए. मंगलवार बाजार के दिन सुबह 7 बजे से गंगालूर 22 पारा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर जिला प्रशासन और तहसीलदार के विरोध में नारे लगाने लगे. सोमलु को मुआवजा, जमीन और घर की मांग करने लगे.

बीजापुर आदिवासी के घर बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगालूर के ग्रामीणों के समर्थन में भाजपा पूर्व अध्यक्ष बस्तर जिला प्रभारी जी वेंकट, नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी रोड में बैठ गए और ग्रामीणों का साथ दिया. उन्होंने अधिकारियों को अपनी मनमानी से बाज आने की नसीहत तक दी.

मेरा घर जबरदस्ती तोड़ा गया इसलिए यहां अनशन किया गया. जनदर्शन में भी मैंने गुहार लगाया है. अब मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. मांग पूरी नहीं होगी तो फिर बीजापुर में प्रदर्शन करेंगे-ग्रामीण

खुद की जमीन पर सोमलू मकान बना रहे थे. कोई नोटिस नहीं दिया गया. हम देवगुड़ी की मीटिंग कर रहे थे, तभी अचानक पता चला कि बुलडोजर चल रहा है. हमने अधिकारियों को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. ग्राम सभा में सोमलू को 2 डिसमिल जमीन का आवेदन आया था, प्रस्ताव पारित कर तहसील ऑफिस में जमा किया गया था. जनदर्शन में भी गए थे. सभी नेता, विधायक, मंत्री को भी आवेदन दिया गया है. लेकिन मनमानी कर बुलडोजर चला दिया-राजू, सरपंच, गंगालूर

आदिवासी ग्रामीण का समर्थन: मंगलवार बाजार होने से गंगालूर के कोवापारा चौक में धरना से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. बाजार व्यापारी ने भी कुछ देर गांव के रोड में बैठ ग्रामीणों का समर्थन किया. आखिरकार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर निराकरण का आश्वासन दिया. फिर ग्रामीण माने और प्रदर्शन रोका गया.

दुर्ग में सपा का नेता गिरफ्तार, कोहका में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
भिलाई के कृष्णा पब्लिक स्कूल पर केस, खसरा नंबर बदलकर जमीन हड़पने का आरोप
भिलाई में पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी ने जमीन बिल्डर को बेची, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला की संवेदनशील ग्राम पंचायत गंगालूर है. यहां सोमवार सुबह गंगालूर तहसीलदार ने अतिक्रमण की कार्रवाई की. टोंडापारा गंगालूर के निवासी सोमलु के निर्माणाधीन घर को जेसीबी के जरिए तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान वहां कोई नहीं था. लेकिन जैसे ही इस कार्रवाई की जानकारी लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

तहसीलदार के विरोध में चक्काजाम: सभी गांव वालों ने पंचायत बैठक कर चक्काजाम कर विरोध करने का निर्णय लिया. चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा राव, सरपंच राजू कलमू, उपसरपंच समेत सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी शामिल हुए. मंगलवार बाजार के दिन सुबह 7 बजे से गंगालूर 22 पारा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर जिला प्रशासन और तहसीलदार के विरोध में नारे लगाने लगे. सोमलु को मुआवजा, जमीन और घर की मांग करने लगे.

बीजापुर आदिवासी के घर बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगालूर के ग्रामीणों के समर्थन में भाजपा पूर्व अध्यक्ष बस्तर जिला प्रभारी जी वेंकट, नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी रोड में बैठ गए और ग्रामीणों का साथ दिया. उन्होंने अधिकारियों को अपनी मनमानी से बाज आने की नसीहत तक दी.

मेरा घर जबरदस्ती तोड़ा गया इसलिए यहां अनशन किया गया. जनदर्शन में भी मैंने गुहार लगाया है. अब मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. मांग पूरी नहीं होगी तो फिर बीजापुर में प्रदर्शन करेंगे-ग्रामीण

खुद की जमीन पर सोमलू मकान बना रहे थे. कोई नोटिस नहीं दिया गया. हम देवगुड़ी की मीटिंग कर रहे थे, तभी अचानक पता चला कि बुलडोजर चल रहा है. हमने अधिकारियों को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. ग्राम सभा में सोमलू को 2 डिसमिल जमीन का आवेदन आया था, प्रस्ताव पारित कर तहसील ऑफिस में जमा किया गया था. जनदर्शन में भी गए थे. सभी नेता, विधायक, मंत्री को भी आवेदन दिया गया है. लेकिन मनमानी कर बुलडोजर चला दिया-राजू, सरपंच, गंगालूर

आदिवासी ग्रामीण का समर्थन: मंगलवार बाजार होने से गंगालूर के कोवापारा चौक में धरना से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. बाजार व्यापारी ने भी कुछ देर गांव के रोड में बैठ ग्रामीणों का समर्थन किया. आखिरकार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर निराकरण का आश्वासन दिया. फिर ग्रामीण माने और प्रदर्शन रोका गया.

दुर्ग में सपा का नेता गिरफ्तार, कोहका में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
भिलाई के कृष्णा पब्लिक स्कूल पर केस, खसरा नंबर बदलकर जमीन हड़पने का आरोप
भिलाई में पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी ने जमीन बिल्डर को बेची, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट
Last Updated : Jan 16, 2025, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.