राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नरेश मीणा के समर्थन में प्रदर्शन, प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप - PROTEST IN DHOLPUR

नरेश मीणा के समर्थन में धौलपुर का मीणा समाज. बाड़ी एवं सरमथुरा उपखंड कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन. प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप.

Protest in Dholpur
नरेश मीणा के समर्थन में प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 3:20 PM IST

धौलपुर: देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के गांव समरावता में चुनाव के दौरान एसडीएम अमित चौधरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच हुई बहस में नरेश मीणा द्वारा एसडीम को थप्पड़ मारने पर उपजे बवाल को लेकर मीणा समाज लगातार उग्र होता जा रहा है. नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर मीणा समाज के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. सोमवार को अखिल भारतीय मीणा समाज महासभा के पदाधिकारियों ने बाड़ी एवं सरमथुरा उपखंड कार्यालय का घेराव कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

मीणा समाज के लोगों ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के गांव समरावता में स्थानीय ग्रामीणों ने बुनियादी समस्याओं को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था. चुनाव बहिष्कार को लेकर एसडीएम अमित चौधरी मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर मतदान कराया जा रहा था, जबकि समूचा गांव बुनियादी समस्याओं को लेकर नरेश मीणा समेत धरने पर बैठा था.

पढ़ें :देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़, देखिए वीडियो

एसडीएम द्वारा दवाव बनाकर मतदान करने के लिए ग्रामीणों को बाध्य किया जा रहा था. जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने विरोध किया तो एसडीएम से बहस हो गई. इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ गई. इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ एकतरफा कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने महिला-पुरुष एवं बच्चों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की है. ग्रामीणों के घरों में आग लगाई गई है. आग लगने से मकान, बाइक एवं घरेलू सामान बर्बाद हुआ है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निर्दोष ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. नरेश मीणा के खिलाफ प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है, जिससे मीणा समाज में भारी रोष देखा जा रहा है. प्रदेश भर के मीणा समाज में घटना के बाद आक्रोश बना हुआ है. सोमवार को धौलपुर जिले के मीणा समाज के लोगों ने अखिल भारतीय मीणा समाज महासभा के तत्वावधान में लामबंद होकर बाड़ी और सरमथुरा एसडीएम कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से नरेश मीणा को रिहा करने के साथ मुकदमे हटाने की मांग की गई है. इसके अलावा ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details