जैसलमेर. स्वर्णनगरी में परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पिछले करीब एक महीने से इस शोभायात्रा की तैयारी की जा रही थी. जिसको लेकर जिले भर में ब्राह्मण समाज के साथ बैठकें ली गई. इसके साथ ही पोकरण व फलोदी सहित अन्य जगहों से भी ब्राह्मण समाज के बंधु परशुराम जयंती पर शोभायात्रा में हिस्सा लेने जैसलमेर पहुंचे. इस शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा की.
गीता आश्रम से रवाना हुई शोभायात्रा गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड व गुलासतला रोड होती हुई गड़ीसर चौराहे पहुंची. इसके बाद बाड़मेर मार्ग पर स्थित परशुराम धाम पर पहुंचकर शोभायात्रा समाप्त हुई. वहीं परशुराम धाम कार्यक्रम की आयोजन कमेटी द्वारा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, झांकियां, भजन मंडलियां, डीजे व ढोल नगाड़े, पारंपरिक वेशभूषा में युवक-युवतियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.