उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

17 गांव को मिलेगा 600 करोड़ का मुआवजा, अलीगढ़-पलवल हाईवे का होगा चौड़ीकरण - ALIGARH NEWS

ALIGARH NEWS : पहले चरण में 17 गांवों का अवार्ड घोषित किया गया, 600 करोड़ रुपए मिलेगा मुआवजा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 9:26 PM IST

अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच का सफर जल्द ही और सुगम होने वाला है. अलीगढ़-पलवल मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है. अलीगढ़ जिले में 31 गांव से इस मार्ग के निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है, इनमें से पिछले दिनों 17 गांव का अवार्ड घोषित कर दिया गया है. इन 17 गांव में लगभग 160 हेक्टर भूमि के लिए लगभग 600 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा जाएगा.

अलीगढ़ -पलवल फोरलेन :6 वर्ष पहले लोग निर्माण विभाग ने अलीगढ़ से पलवल मार्ग को फोरलेन कराया था. 69 किलोमीटर लंबे मार्ग पर करीब 552 करोड रुपए खर्च हुए थे. कुछ दिन बाद इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया था, लेकिन खैर-जट्टारी बाईपास का निर्माण नहीं हो सका. दोनों कस्बों में जाम लगता है, यहां के लोग बाईपास की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों केंद्रीय स्तर से मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया. मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जिले के 17 गांव से भूमि का अधिग्रहण होना है. जिला प्रशासन ने चिह्नित भूमि का अवार्ड घोषित करना शुरू कर दिया है. पहले चरण में 17 गांव का अवार्ड घोषित कर लगभग 600 करोड़ रुपए मुआवजा तय किया गया है.

किन जिलों को होगा फायदा? :इस नेशनल हाईवे के चौड़ा होने से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों को फायदा मिलेगा. दिल्ली एनसीआर जाने वाले लोगों की राह आसान होगी. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, नया एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा. अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम तक जाना आसान होगा.


एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि अलीगढ़ से पलवल जाने वाला नेशनल हाईवे जो लगभग 69 किलोमीटर है, जिसमें 36 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड और 33 किलोमीटर का ब्राउन फील्ड है. तहसील कॉल और तहसील खैर के कुल 31 गांव हैं. 31 में से 17 गांव को हम अवार्ड कर चुके हैं, जिसकी धनराशि लगभग 600 करोड़ के आसपास है. जो नेशनल हाईवे द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी और हम लोग गांव में कैंप लगाकर इस धनराशि का काश्तकारों के बीच वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि ग्राउंड फील्ड यानी जो पहले से रोड है उसको चौड़ा किया जाएगा और ग्रीन फील्ड यानी नया रोड बनेगा अलीगढ़ से लेकर पलवल तक. खैर और जट्टारी के लिए बाईपास बनेगा जो लगभग 36 किलोमीटर का होगा.



एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने अलीगढ़ आगरा नेशनल हाईवे नंबर 509 के बारे में भी बताया कि अलीगढ़- आगरा नेशनल हाईवे में भी ग्रीन फील्ड और ब्राउनफील्ड है, जिसके लिए 14 गांव चिन्हित किए गए हैं. 7 गांव तहसील अलीगढ़ के और 7 गांव तहसील इगलास के हैं, इनके भी अवार्ड की कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद धनराशि आएगी, जिनका काश्तकारों में वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आगरा एक्सप्रेस वे पर अब आसान होगा सफर, 1939 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

यह भी पढ़ें : लिंक एक्सप्रेस वे करेंगे UP की राह आसान; जानिए कहां-कहां बन रहे हैं और किन जिलों को होगा फायदा

Last Updated : Dec 11, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details