सहारनपुर : फतवों की नगरी देवबंद में शनिवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मुजफ्फरनगर रोड पर तल्हेड़ी चुंगी पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इलाके में विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों में न सिर्फ जमकर मारपीट हो गई, बल्कि कई राउंड फायरिंग भी हुई है. फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं वहां खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर कस्बा देवबंद में तल्हेड़ी चुंगी के पास कुछ दुकानों की जमीन पर मिरगपुर गांव के कुछ लोग कब्जा करने आए थे. सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष ने पहुंचकर इसका विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग की गई. गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. एक पक्ष गांव मिरगपुर का है, जबकि दूसरा पक्ष वाल्मीकि बस्ती का रहने वाला है. इस दौरान कई कारों में तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसपी ग्रामीण सागर जैन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्षों के बीच विवाद के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई.
एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था. झगडे़ में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाए हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य है और मामले की जांच की जा रही है.