श्रीगंगानगर.किसान आंदोलन के चलते राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की साधुवाली चेक पोस्ट बीते 13 फरवरी से लगातार बंद है. ऐसे में यात्रियों सहित व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने के लिए रास्ता बंद होने से यात्रियों को 30 से 40 किलोमीटर तक पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. वहीं, गाजर किन्नू और अन्य वस्तुओं का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.
गाजर और किन्नू का परिवहन हुआ प्रभावित :साधुवाली चेक पोस्ट बंद होने से श्रीगंगानगर के गाजर और किन्नू का परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किसान अमर सिंह ने बताया कि इस बार दोनों ही फसले बंपर हुई है, लेकिन किसानों को भाव नहीं मिल पा रहे हैं. ऊपर से साधुवाली चेक पोस्ट बंद होने से अब इनका परिवहन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. श्रीगंगानगर से गाजर और किन्नू देश के कई हिस्सों में भेजे जाते हैं. वहीं, दोनों ही फसलों का छह-सात दिन में खराब होना शुरू हो जाता है. ऐसे में इन्हें दूसरे रास्तों से भेजे जाने से समय की बर्बादी हो रही है. साथ ही ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट बढ़ अधिक आ रही है. यही कारण है कि अब बाहरी व्यापारी इन्हें नहीं खरीद रहे हैं.