उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने जीती वायनाड सीट, रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - PRIYANKA GANDHI WON WAYANAD SEAT

Priyanka Gandhi Wayanad Seat: वायनाड संसदीय सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जीत के बाद रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

Etv Bharat
प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 11:04 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड उपचुनाव में अपनी जीत के लिए वायनाड की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह संसद में वायनाड की आवाज बनेंगी. उन्होंने इस जीत के लिए अपने परिवार, पार्टी कार्यकर्ताओं और केरल के नेताओं का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन का नतीजा है.

प्रियंका गांधी की जीत के बाद रायबरेली कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के बीच प्रियंका गांधी जिंदाबाद के जयकारे लगाए. इस दौरान उन्होंने पटाखे जलाए और आपस में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया.

इस मौके पर पंकज तिवारी ने कहा कि रायबरेली जनपद की जो रहनुमाई करती हैं. हमारी नेता प्रियंका गांधी सांसद बनी है. उस पर हम सभी आपस में मिठाई बांट रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि वह गरीबों और मजदूरों की आवाज को अब संसद में उठाएंगी. आज हम हर्षोल्लास के साथ जश्न मना रहे हैं. प्रियंका गांधी भी सांसद बन गयी हैं. साथ ही राहुल गांधी भी हमारे सांसद हैं. सोनिया जी ने भी रायबरेली की बहुत सेवा की थी.


आपको बता दें, कि यह प्रियंका गांधी के सियासी करियर का पहला चुनाव था. इसमें उनका मुकाबला भाकपा के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से था.


यह भी पढ़ें-उपचुनाव में बसपा जीरो; इस बार भी तीसरे नंबर से आगे नहीं बढ़ सका हाथी, जानें वोटरों का क्यों मोह हो रहा भंग?

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- यूपी में बेइमानी से जीती भाजपा, महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख बढ़ाकर वोटरों को दिया प्रलोभन

Last Updated : Nov 23, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details