प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव के समय देश के प्रधानमंत्री फिजूल की बातें करते हैं. महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं कहते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अहंकारी हो गए हैं. कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तो आपके मंगलसूत्र, भैंस चुरा लेंगे. 55 साल से कांग्रेस की सरकारें रहीं. क्या किसी ने आपका मंगलसूत्र चुराया क्या ? क्या किसी ने आपकी कोई भैंस चुराई ? इंदिरा गांधी ने तो अपने गहने दिए थे जब भारत जंग में था. मेरी मां ने अपना मंगलसूत्र कुर्बान कर दिया है और बीजेपी मुद्दों पर बात ना करके फिजूल के मसले उठाती है.
"नरेंद्र मोदी अहंकारी हो गए हैं, फिजूल की बातें करते हैं" प्रियंका गांधी ने पीएम पर कसा तंज - Priyanka Gandhi Rally in Himachal - PRIYANKA GANDHI RALLY IN HIMACHAL
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : May 28, 2024, 11:07 AM IST
|Updated : May 28, 2024, 12:30 PM IST
12:29 May 28
"नरेंद्र मोदी अहंकारी हो गए हैं, फिजूल की बातें करते हैं" प्रियंका गांधी ने पीएम पर कसा तंज
12:19 May 28
'महंगाई की मार, शिक्षित युवा बेरोजगारी से परेशान' भाजपा पर प्रियंका गांधी ने जमकर साधा निशाना
भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज कोई भी त्योहार भी खुशी से नहीं मना पाते हैं, क्योंकि महंगाई मार रही है. गैस सिलेंडर जब 400 रुपये का था तो इन भाजपाइयों ने धरना दिया था, लेकिन आज 1200 रुपये का सिलेंडर हुआ है तो चुनाव में 100 रुपये कम कर देंगे. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन मोदी जी और उनके मंत्री, नेताओं के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता. आज का नौजवान शिक्षित है, लेकिन उसके लिए रोजगार नहीं है. इसलिए जनता को सोचना होगा कि मोदी जी ने जो परिस्थितियां देश में बनाई है. आज जो आवाज उठाते हैं उसको दबाया जाता है. केंद्र सरकार अग्निवीर जैसी योजना लेकर आई, जिससे सेना में जाने वाला युवा 4 साल बाद बेरोजगार हो जाएगा. वन रैंक वन पेंशन कांग्रेस लाई, लेकिन बीजेपी वन रैंक अलग-अलग पेंशन ले आई. अग्निवीर को कोई पेंशन नहीं मिलेगी.
12:07 May 28
10 सालों में BJP बनी दुनिया की सबसे अमीर पार्टी: प्रियंका गांधी
गगरेट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल देश में सरकार चलाई, लेकिन 55 साल में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पाई. वहीं, बीजेपी सिर्फ 10 साल से सरकार चला रही है और दुनिया की सबसे अमीर सरकार बन चुकी है. उनके पास अपने अमीर खरबपति उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने के लिए 16 लाख करोड़ रुपये तो थे, लेकिन किसानों की कर्ज माफी के लिए पैसे नहीं है. आपदा की मार झेल रहे हिमाचल के लिए कोई राहत पैकेज नहीं है.
11:55 May 28
चुनाव आते ही बीजेपी को याद आता है धर्म, बाकि वक्त विधायक खरीदने में लगता: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि वो धर्म के रखवाले और कांग्रेस धर्म विरोधी हैं. आखिर वो कौन से धर्म के रखवाले हैं जो जनता की चुनी सरकार को गिराने की कोशिश करते हैं. ऐसे कौन से रखवाले हैं जो विधायकों को धनबल से खरीदते हैं. वो कौन से धर्म के रखवाले हैं जिन्होंने हिमाचल की आपदा को ही नकार दिया, यहां की जनता की सुध भी नहीं लिया. जब भी चुनाव आता है तो धर्म की बातें सुनाई जाती है और वोट मांगने के लिए धर्म का सहारा लिया जाता है. बाकी वक्त में वो सरकार गिराने से लेकर विधायक खरीदने और जनता के लिए बनी योजनाओं को रोकने का काम करती है.
11:50 May 28
"अच्छा हुआ वक्त रहते कई चेहरे बेनकाब हो गए" प्रियंका गांधी के निशाने पर बागी
बागियों पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ नेताओं का मकसद जनता की सेवा नहीं बल्कि कमाई करना था, इसलिए उन्होंने भी कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की थी. सबने जोर लगाया लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार अब भी चल रही है. अच्छा हुआ कि वक्त रहते कई चेहरे बेनकाब हो गए हैं. इन नेताओं को जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है.
11:47 May 28
गगरेट में फिर गूंजा हिमाचल आपदा का मुद्दा, प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा
गगरेट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा के बाद जब राहत का काम करना था तो केंद्र सरकार की ओर से एक रुपया भी नहीं आया. राज्यों में जब ऐसी आपदा आती है तो केंद्र सरकार उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करता है और राहत राशि भेजी जाती है, लेकिन केंद्र ने ना राष्ट्रीय आपदा घोषित की और ना ही कोई राहत दी. तब हिमाचल की सरकार ने राहत पहुंचाई और जब कांग्रेस सरकार की मदद से सब पटरी पर लौटने लगा तो बीजेपी ने आपकी चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की. मोदी जी से लेकर उनके मंत्री और हिमाचल के कुछ नेता जनता की चुनी ईमानदार सरकार को गिराने में लग गए. ये लोकतंत्र का अपमान है.
11:36 May 28
"जनबल जीतेगा धनबल हारेगा, चैतन्य शर्मा की जमानत जब्त होनी चाहिए" भाजपा प्रत्याशी पर सीएम ने साधा निशाना
गगरेट चुनावी जनसभा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये चुनाव जनता लड़ रही है. हिमाचल की जनता देवी देवताओं में विश्वास रखती है. इस बार जनबल जीतेगा और धनबल हारेगा. गगरेट से चैतन्य शर्मा की जमानत जब्त होनी चाहिए. गौरतलब है कि 1 जून को हिमाचल की 4 लोकसभा सीट से साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है.
11:33 May 28
सीएम सुक्खू ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना, पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज कोई पंचायत प्रधान का पद भी नहीं छोड़ता. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री तक का पद छोड़ दिया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री बनने के लिए झूठ पर झूठ बोला जा रहा है. 26 साल से बीजेपी सांसद और 20 साल से अनुराग ठाकुर हमीरपुर से चुनकर लोकसभा पहुंच रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. रेल विस्तार की बात कही गई, लेकिन आज तक नहीं हुआ है. इस बार हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को वोट देकर जिताएं.
11:28 May 28
"ये चुनाव ईमानदार और बेईमानों का चुनाव" बागियों पर सीएम सुक्खू ने साधा निशाना
गगरेट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये चुनाव हिमाचल की सरकार या मुख्यमंत्री के लिए नहीं है, क्योंकि हमारी सरकार साढ़े तीन साल और चलनी है. जिस सरकार को जनता ने चुना उसे गिराने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया गया. कुछ लोगों ने हाथ को बेचकर कमल खरीदा है, जो कांग्रेस का नहीं हुआ वो कमल के फूल को भी बेचेगा. ये चुनाव ईमानदार और बेईमानों का चुनाव है. अंत में जीत ईमानदारी की होगी. झूठ का बार-बार सामना सच से होता है. झूठ जब भी सच से टकराएगा अंत में जीत सच की होगी. सीएम ने कहा कि 1 जून को जब वोट डालेंगे तो आप हिमाचल प्रदेश की दशा और दिशा तय करेंगे. लोकतंत्र की ताकत जनबल होती है.
10:54 May 28
हिमाचल उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी प्रियंका गांधी
ऊना: हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा चुनावी प्रचार किया जा रहा है. हिमाचल में भी इन दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कांग्रेस के प्रचार में जुटी हुई हैं. प्रियंका गांधी 27 मई से लेकर 30 मई तक हिमाचल के दौरे पर मौजूद हैं. इस दौरान वो विभिन्न स्थानों पर जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी और रोड शो भी करेंगी. आज प्रियंका गांधी हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी.
सबसे पहले प्रियंका गांधी गगरेट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया के लिए वोट मांगेंगी. वहीं, इसके बाद प्रियंका गांधी ऊना जिले के तहत कुटलैहड़ में रैली को संबोधित करेंगी और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी बड़सर के लिए रवाना होंगी, जहां उनका रोड़ शो का कार्यक्रम तय है.