गोड्डा:कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आज गोड्डा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए प्रचार करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बोलने की प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा ले रही थी तो उसे छिपाया क्यों सबके सामने लेते. उन्होंने गोड्डा में भीतरी और बाहरी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने लोगों से पूछा कि आपको बाहरी चाहिए या फिर बाबा बैद्यनाथ का भक्त उनका अपना बेटा प्रदीप यादव.
गोड्डा में प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की हिम्मत कैसे होती है भ्रष्टाचार पर बोलने की, जो भ्रष्टाचार से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेती और कहती है ये गोपनीय रखा जाए. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों गुजरात में मोरबी का पुल टूटा और 100 से अधिक लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पुल बनाने वाली कंपनी से 50 करोड़ का चंदा लिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया है और आज हजारों की जान साइड इफेक्ट के खतरे में है. दुनिया भर अब इस मामले पर एफआईआर हो रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सरकार बेरोजगारी पर नहीं बोलती है. महंगाई पर नहीं बोलती, आज लोगो की जिंदगी का बुरा हाल है. उन्होने इंडिया की गारंटी बताते हुए कहा कि अब महिला के खाते में एक लाख रुपए आएगा. जुलाई से 8500 किसानों एमएसपी का लाभ मिलेगा. किसानों के कर्ज माफी के लिए विभाग बनेंगे. बेरोजगारो के नौकरी की व्यवस्था होंगी 30 लाख रिक्ति को भरा जायेगा, अग्निवीर योजना खत्म करने जैसे अपने वादों को गिनाया.
वहीं, प्रियंका ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाने साधते हुए कहा कि क्या आप वैसा सांसद चाहते हैं जो दिल्ली और ताज होटल में रहता है या फिर ऐसा सांसद जो आपके बीच का है. उन्होंने निशिकांत दुबे को बाहरी बताया और उनकी तुलना नरेंद्र मोदी करते हुए कहा कि वो भी कभी जनता के बीच नहीं जाते हैं.