झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने निशिकांत दुबे को बताया बाहरी, कहा- बीजेपी ने वैक्सीन कंपनी से लिया चंदा, आज खतरे में लोगों की जान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Priyanka Gandhi in Godda. गोड्डा में प्रियंका गांधी और कल्पना सोरेन ने जमकर बीजेपी और निशिकांत दुबे पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की स्कीम बता कर प्रदीप यादव को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे बाहरी है, जबकि प्रदीप यादव को स्थानीय बताकर वोट मांगा.

Priyanka Gandhi in Godda
मंच पर प्रियंका गांधी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 5:41 PM IST

Updated : May 22, 2024, 6:23 PM IST

लोगों को संबोधित करती प्रियंका गांधी (वीडियो- ईटीवी भारत)

गोड्डा:कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आज गोड्डा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए प्रचार करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बोलने की प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा ले रही थी तो उसे छिपाया क्यों सबके सामने लेते. उन्होंने गोड्डा में भीतरी और बाहरी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने लोगों से पूछा कि आपको बाहरी चाहिए या फिर बाबा बैद्यनाथ का भक्त उनका अपना बेटा प्रदीप यादव.

गोड्डा में प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की हिम्मत कैसे होती है भ्रष्टाचार पर बोलने की, जो भ्रष्टाचार से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेती और कहती है ये गोपनीय रखा जाए. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों गुजरात में मोरबी का पुल टूटा और 100 से अधिक लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पुल बनाने वाली कंपनी से 50 करोड़ का चंदा लिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया है और आज हजारों की जान साइड इफेक्ट के खतरे में है. दुनिया भर अब इस मामले पर एफआईआर हो रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सरकार बेरोजगारी पर नहीं बोलती है. महंगाई पर नहीं बोलती, आज लोगो की जिंदगी का बुरा हाल है. उन्होने इंडिया की गारंटी बताते हुए कहा कि अब महिला के खाते में एक लाख रुपए आएगा. जुलाई से 8500 किसानों एमएसपी का लाभ मिलेगा. किसानों के कर्ज माफी के लिए विभाग बनेंगे. बेरोजगारो के नौकरी की व्यवस्था होंगी 30 लाख रिक्ति को भरा जायेगा, अग्निवीर योजना खत्म करने जैसे अपने वादों को गिनाया.

वहीं, प्रियंका ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाने साधते हुए कहा कि क्या आप वैसा सांसद चाहते हैं जो दिल्ली और ताज होटल में रहता है या फिर ऐसा सांसद जो आपके बीच का है. उन्होंने निशिकांत दुबे को बाहरी बताया और उनकी तुलना नरेंद्र मोदी करते हुए कहा कि वो भी कभी जनता के बीच नहीं जाते हैं.

वहीं, देर से पहुंची कल्पना सोरेन ने लोगों से कहा कि आपने गोड्डा के प्रत्याशी प्रदीप यादव की दहाड़ विधानसभा मे सुनी है. अब इन्हें दिल्ली भेजिए. उन्होंने कहा कि गोड्डा की जीत के साथ पूरे देश मे इंडिया की जीत के साथ ही उनका बेटा नेता हेमंत सोरेन भी जेल से बाहर आएगा. भाषण के दौरान कल्पना उत्साह देख प्रियंका ने मेरी छोटी बहन और इसके हिम्मत क़ो सलाम है क्योंकि उन्होंने पति के जेल जाने पर हिम्मत नहीं छोड़ी और न रोया बल्कि आज खूब लड़ रही है.

मौके पर कांग्रेस स्टेट प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री बादल पत्रलेख, विधयाक दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:

धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में निकाली गई बाइक रैली, बेरमो विधायक ने कांग्रेस के लिए मांगे वोट - Lok Sabha Election 2024

झारखंड के इस लोकसभा क्षेत्र में भारी संख्या में है अल्पसंख्यक, लेकिन फिर नहीं है कोई मुस्लिम प्रत्याशी, जानिए किसको होगा फायदा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 22, 2024, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details