बगहाः'ऐसे शिक्षक को तो जेल भेज देना चाहिए. यह शिक्षक नहीं कसाई है, ऐसे कोई मारता है क्या?' बिहार के बगहा का एक वीडियो देखने के बाद लोग ऐसी ही बात कह रहे हैं. वीडियो इतना वीभत्स है कि हम दिखा नहीं सकते लेकिन इसके बारे में जरूर बता सकते हैं. जानने के बाद रूह कांप जाएगी. कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे कि एक शिक्षक ऐसा कर सकता है.
बगहा में शिक्षक ने छात्र को पीटाः दरअसल, मामला बिहार के बगहा का है, जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शिक्षक छात्र को बेरहमी से पीट रहा है. छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना बताए हॉस्टर से बाहर चला गया था. इसके बाद निजी शिक्षक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और दो दिनों तक कमरे में बंद रखा.
तीन लोगों ने मिलकर पीटाः बगहा में छात्र की पिटाई का मामला हरनाटांड़ स्थित एक निजी कोचिंग के छात्रावास का है. एक 12 वर्षीय छात्र की शिक्षकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. हॉस्टल के एक छात्र का कहना है कि कोचिंग प्रबंधक, उसकी पत्नी सहित अन्य शिक्षकों ने मिलकर लोहे के पाइप और बेंत से बर्बरतापूर्ण पिटाई की. छात्र का पूरा पीठ और हिप्स सूज गया है. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अवैध कोचिंग चलाने का आरोपः दरअसल लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह के कई अवैध कोचिंग चल रहे हैं जहां छात्रों को हॉस्टल में रखकर नेतरहाट, नवोदय और सैनिक स्कूलों में एंट्रेंस के लिए तैयारियां कराई जाती है. पीड़ित बच्चा गोबरहिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पिता ने हॉस्टल के संचालक समेत तीन आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
बिना बताए हॉस्टल से गया था बाजारः छात्र के पिता के अनुसार 27 जून को उन्होंने अपने पुत्र को हॉस्टल भेजा था. वह 4 जुलाई को हॉस्टल से बिना बताए हरनाटांड़ बाजार में किसी काम से चला आया था. जानकारी मिलने के बाद हॉस्टल संचालक धर्मेंद्र और उनके सहयोगी बालकिशोर उर्फ बलिराम छात्र को पकड़ कर हॉस्टल लाया. फिर संचालक धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. दो दिनों तक एक कमरे में बंद रखा.