राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरबीएसई की परीक्षाओं में गोपनीयता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता- मेघना चौधरी - 19 lakh students in board exam

आगामी बोर्ड परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के लिए आयोजित दो दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में शामिल लोगों को बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता एवं पारदर्शिता संबंधी जानकारी दी गई.

24 फरवरी से कंट्रोल रूम होगा स्थापित
24 फरवरी से कंट्रोल रूम होगा स्थापित

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 9:25 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में आगामी बोर्ड परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के लिए आयोजित दो दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में शामिल लोगों को बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता एवं पारदर्शिता संबंधी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद थी.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि आगामी बोर्ड की परीक्षाओं में गोपनीयता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें. बोर्ड के रीट कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में संभागियों को बोर्ड परीक्षा की गोपनियता और पारदर्शिता संबंधी जानकारी दी गई. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 19 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इतनी बड़ी परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी बोर्ड पर है. ऐसे में सभी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें.

पढ़ें: नीट-पीजी 2024 परीक्षा अब सात जुलाई को होगी

24 फरवरी से कंट्रोल रूम होगा स्थापित : उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र पुलिस थानों और चौकियों में रखे जाएंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय कंट्रोल रूम 24 फरवरी को सुबह 6 बजे से विधिवत शुरू होगा. यह परीक्षा समाप्ति तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसी तरह जिला स्तर पर भी परीक्षा कंट्रोल रूम 27 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों के निगरानी वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से करवाई जाएगी. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं. परीक्षाओं में निगरानी के लिए राजकीय पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे. इसी तरह अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

कार्मिकों पर भी रहेगी नजर : उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने की विशेष इंतजाम रहेंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले ही समझाया जाएगा कि वह कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान या नकल से संबंधित सामग्री नहीं लेकर जाए. परीक्षा केंद्रों पर निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर शौचालय, पेयजल का भी विशेष इंतजाम रहेगा. बोर्ड सचिव ने कहा कि कार्मिकों पर भी बोर्ड की नजर रहेगी. कोई भी कार्मिक किसी तरह की अनुचित गतिविधियों में शामिल रहता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details