कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आगामी 27 सितंबर से पहली बार भारत और बांग्लादेश की टीमें टेस्ट मैच के दौरान भिड़ेंगी. बीसीसीआई की ओर से टेस्ट मैच को लेकर जहां हरी झंडी दे दी गई थी, तो वहीं ग्रीन पार्क के प्रशासनिक अफसर भी लगातार मैच की तैयारी में जुटे थे. ऐसे में रविवार को अचानक ही प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार द्वितीय ग्रीनपार्क पहुंचे और उन्होंने कानपुर के डीएम राकेश सिंह, ग्रीनपार्क के डिप्टी डायरेक्टर आरएन सिंह समेत अन्य अफसरों के साथ निरीक्षण किया और मैच की तैयारियां परखीं.
प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार द्वितीय ने ग्रीनपार्क में न्यू पवेलियन, डायरेक्टरेट पवेलियन समेत कई अन्य पवेलियन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मौजूद डिप्टी डायरेक्टर से कहा, कि मैच की तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी इंतजाम बाकी न रह जाए. डिप्टी डायरेक्टर से उन्होंने पूछा, कि ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता को बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है? इस विषय पर भी अपना प्रस्ताव बनाकर मैच शुरू होने से पहले ही शासन को उपलब्ध करा दें. इस पर डिप्टी डायरेक्टर ने कहा, कि वह ग्रीन पार्क स्टेडियम की पूरी जानकारी ही मैच से पहले उत्तर प्रदेश शासन को दे देंगे.
इसे भी पढ़े-लखनऊ के इकाना स्टेडियम को यूपीसीए का एक और तोहफा, सितंबर में यूपी T20 लीग होगी - UP T20 LEAGUE IN SEPTEMBER
यूपीसीए पदाधिकारी को जमकर लगाई फटकार :प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार द्वितीय ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपीसीए के पदाधिकारी से भी बात की. उन्होंने पदाधिकारियों से दो टूक कहा, कि जिस भी संस्था में आपसी मनमुटाव या दूसरी गतिविधियां जारी हैं, उन पर फौरन ही ब्रेक लगा दीजिए. उन्होंने कहा, कि ग्रीन पार्क प्रशासन के साथ मिलकर मैच को बेहतर तरीके से कराना है. अगर मैच के दौरान किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा, कि लगातार यूपीसीए से जुड़े कई तरीके के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें खिलाड़ी तमाम आरोप लगा रहे हैं. प्रमुख सचिव ने कहा, कि इस तरीके की कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. वहीं, जब प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार द्वितीय यूपीसीए के पदाधिकारियों से बात कर रहे थे तो उन्होंने कई ऐसे सवाल पूछे, जिनका पदाधिकारी मौके पर कोई जवाब नहीं दे सके.
मंगलवार को शासन में होगी बैठक: प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार द्वितीय ने यूपीसीए के पदाधिकारियों और डिप्टी डायरेक्टर खेल (ग्रीनपार्क स्टेडियम) से कहा, कि मंगलवार को मैच के संबंध में शासन में बैठक होगी. ऐसे में यूपीसीए और ग्रीन पार्क प्रशासन की क्या तैयारी हैं? इस बाबत सभी को अपना प्रेजेंटेशन देना होगा. प्रमुख सचिव खेल ने जाते-जाते यह भी कहा, कि अभी तक अगर मैच को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है तो फौरन ही उसको बना लें और मंगलवार को तय समय पर सभी पदाधिकारी और अफसर बैठक में जरूर मौजूद रहें.
यह भी पढ़े-UPCA President: कानपुर में भी होंगे विश्व कप के मैच, आउटडेटेड हो गया ग्रीनपार्क स्टेडियम