दुमकाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दुमका के दौरे पर हैं. यहां मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने मंत्री सह जेएमएम विधायक बसंत सोरेन की चुनौती का जवाब दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुझे तो हंसी आती है, दुमका में ही हम लोगों ने शिबू सोरेन और उनकी पत्नी को शिकस्त दी है. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को लेकर कहा कि वो नाम और फोन नंबर उजागर करें कि किस भाजपा नेता ने उनसे की मुलाकात या फोन किया.
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी में दुमका परिसदन में प्रेस को संबोधित किया. इस प्रेस वार्ता में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार चुनाव में हमारा मुद्दा, मोदी सरकार के विकास कार्य और झारखंड राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार होगा. 2019 के चुनाव में तो भाजपा ने 12 सीट जीती थी पर इस बार सभी 14 सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीतेंगे.
मंत्री बसंत सोरेन की चुनौती पर दिया जवाबः
पिछले दिनों जामताड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन, पथ निर्माण विभाग के मंत्री बसंत सोरेन द्वारा दी गयी चुनौती पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बसंत सोरेन की बात पर हंसी आ रही है. बसंत सोरेन यह भूल चुके हैं कि हम लोगों ने इसी दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता ने शिबू सोरेन और उनकी पत्नी को हराया है. इतना ही नहीं 2005 के विधानसभा चुनाव में एक साथ जनता ने उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन और हेमंत सोरेन को विधानसभा का मुंह तक नहीं देखने दिया था. इसके साथ ही हेमंत सोरेन के दुमका लोकसभा चुनाव से लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि दुमका की जनता ने तो उनके बाबूजी और मां दोनों को हराया है. ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन चुनाव लड़ेगा यह उनका विषय है, जनता हमारे साथ है और जीत हमारी तय है.
विधायक अंबा प्रसाद बताएं कि किस भाजपा नेता ने किया था संपर्कः
बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद द्वारा यह कहे जाने पर कि भाजपा से उन्हें हजारीबाग या चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था और ऑफर ठुकराने पर ईडी की कार्रवाई की गई है. अंबा प्रसाद के इन आरोपों को बाबूलाल मरांडी ने एक राजनीतिक स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी के बाद अंबा प्रसाद को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर भाजपा की ओर से किसने और कब उन्हें ऑफर दिया गया था अगर कोई व्यक्ति मिला तो कब और कहां मिला और मोबाइल पर कोई बात हुई तो नंबर उजागर करें. उन्होंने ईडी के अधिकारियों को समन दिए जाने पर कहा कि आज झारखंड की पुलिस सरकार के टूल्स के रूप में काम कर रही है, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.