महराजगंज:जिले के सिसवा बाजार कस्बे की नन्ही बेटी सांची अग्रवाल उर्फ परी लाखों बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन कर उभरी है. कथक नृत्य में एक मिनट में 80 चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना चुकी सांची को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है.
इस बीच परी ने राष्ट्रपति को संस्कृत के श्लोक भी सुनाए.सांची को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बधाई दिया है. सांची की उपलब्धि जनपद ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है.
बता दें कि सिसवा नगर कस्बे के व्यवसाई मोहित अग्रवाल व इंजिनियर स्तुति अग्रवाल की पुत्री सांची अग्रवाल 'परी' को श्लोकमंत्र भाषण चित्रकला गायकी व नृत्य में महारथ हासिल है. लखनऊ महोत्सव में कत्थक नृत्य में एक मिनट में 80 चक्कर लगाकर सांची अग्रवाल परी इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में नाम दर्ज कराया था. परी ने एक मिनट में 13 संस्कृत श्लोक सुनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है. अयोध्या में प्रभु राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अपनी प्रतिभागिता देने वाली परी मात्र आठ साल में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी है.
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह परी के परिजनों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सांची को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर सांची अपने पिता मोहित अग्रवाल व माता स्तुति अग्रवाल के साथ दिल्ली पहुंची. जहां बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान के कार्यक्रम में राष्ट्रपति सांची को सम्मानित किया.
नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जनपद की बेटी साची अग्रवाल 'परी' को सम्मानित किया तो अंतर्राष्ट्रीय फलक पर जनपद का नाम रोशन हो उठा. परी की उपलब्धि पर जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ केद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने 'परी' को बधाई दी है. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव को पीएम बाल पुरस्कार ने नवाजा, डेफ विश्व चैंपियनशिप में जीता था मेडल