नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बुधवार को दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो में सफर किया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.राष्ट्रपति पीले कलर की साड़ी और मस्टर्ड कलर की स्वेटर पहने हुए दिख रही हैं. जबकि, उनके इर्द-गिर्द सुरक्षा कर्मियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. यात्रा के दौरान उनके साथ मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार भी साथ थे. उन्होंने मेट्रो के परिचालन के बारे में राष्ट्रपति को बताया.
आने वाले स्टेशनों के बारे में यात्रियों को कैसे जानकारी दी जाती है और मेट्रो कितनी देर पर प्लेटफार्म पर आती है, इन सब के बारे में मेट्रो आधिकारी ने राष्ट्रपति को अवगत कराया. मेट्रो में सफर करने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू भारी सुरक्षा के बीच केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पहुंचीं. जहां से कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह, वायलेट लाइन कॉरिडोर के केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन में चढ़ीं और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की. पुन: केंद्रीय सचिवालय वापस आईं.