सिरोही:सिरोही के आबूरोड स्थित बह्माकुमारी में चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुभारंभ करेंगी. राष्ट्रपति ब्रह्माकुमारी संस्थान के डायमंड हॉल पहुंच गई हैं. वहीं, उद्घाटन सत्र में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुंबाराम चौधरी मौजूद हैं. इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में विश्वभर के करीब पांच हजार लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं. स्वच्छ व स्वस्थ समाज विषय पर ब्रह्माकुमारी द्वारा सम्मेलन आयोजित किया गया है. इधर, समारोह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को आबूरोड पहुंची, जहां मानपुर हेलीपेड पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. हेलीपेड से राष्ट्रपति सीधे मान सरोवर पहुंची. यहां ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह 9.30 बजे शांतिवन के डायमंड हाल में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी. इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. वहीं, वैश्विक शिखर सम्मेलन में सजावट के लिए अहमदाबाद से विशेष रूप से फूल मंगाए गए. कोलकाता से आए कलाकारों ने डायमंड हाल को सजाया. यहीं से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्लोबल समिट का शुभारंभ करेंगी.