नई दिल्ली:आज पूरे देश में दशहरे की धूम है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर दिल्ली में रावण दहन समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. हर साल की तरह, इस बार भी लाल किला के ग्राउंड पर धार्मिक रामलीला का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के प्रमुख राजनीतिक और फिल्मी चेहरों की उपस्थिति सभी की नजरें खींच रही है.
प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन:दिल्ली में लाल किले के ग्राउंड पर हो रही रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 5:30 बजे के बाद पहुंचेंगे. इसके अलावा, नवसारी धार्मिक रामलीला में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शाम 6:30 बजे शामिल होंगी. फिल्म उद्योग से जुड़े कई कलाकार जैसे फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री करीना कपूर भी लव कुश रामलीला में शिरकत करेंगे. इन नामी हस्तियों के आगमन से लाल किले में भारी भीड़ की संभावना है.