दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रावण दहन में राष्ट्रपति और PM मोदी करेंगे शिरकत, लाल किला मैदान के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा - DELHI RAVAN DAHAN

दिल्ली में लाल किला ग्राउंड पर हो रही रामलीला में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2024, 4:53 PM IST

नई दिल्ली:आज पूरे देश में दशहरे की धूम है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर दिल्ली में रावण दहन समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. हर साल की तरह, इस बार भी लाल किला के ग्राउंड पर धार्मिक रामलीला का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के प्रमुख राजनीतिक और फिल्मी चेहरों की उपस्थिति सभी की नजरें खींच रही है.

प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन:दिल्ली में लाल किले के ग्राउंड पर हो रही रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 5:30 बजे के बाद पहुंचेंगे. इसके अलावा, नवसारी धार्मिक रामलीला में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शाम 6:30 बजे शामिल होंगी. फिल्म उद्योग से जुड़े कई कलाकार जैसे फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री करीना कपूर भी लव कुश रामलीला में शिरकत करेंगे. इन नामी हस्तियों के आगमन से लाल किले में भारी भीड़ की संभावना है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के 'रावण वाले बाबा' की अनूठी कहानी, इस वजह से आज भी लोग करते हैं याद

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:भीड़ की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की है. महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती दी जा सके. लोगों की एंट्री के वक्त सभी की चेकिंग की जा रही है, और सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल कंट्रोल, बम निरोधक स्क्वायड, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सेना के जवानों की भी तैनाती की गई है. लाल किला ग्राउंड के आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह मेट्रो का अधिकतम उपयोग करें, जिससे भीड़ को संभालना आसान हो सके.

यह भी पढ़ें-दिल्ली का ये 'रावण दहन' VIP है...! राष्ट्रपति और PM मोदी शिरकत करेंगे, बॉलीवुड के सितारे भी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details