ETV Bharat / state

"चुनाव आयोग ने नहीं करने दी प्रेस कांफ्रेंस" संजय सिंह का बड़ा आरोप- आधे घंटे तक धरने पर बैठे - AAP ON DOCUMENTARY SCREENING

दिल्ली चुनाव के बीच अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. संजय सिंह ने सीधे चुनाव आयोग पर ही आरोप लगा दिया है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार दोपहर आंध्रा एसोसिएशन के लोधी ऑडिटोरियम में पार्टी की ओर से बनाई गई डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल रिलीज करने और प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए पहुंचे थे. चुनाव आयोग की टीम ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि ऐसा नियम कहां है कि वह बिना अनुमति लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते. चुनाव आयोग के अधिकारियों से उन्होंने यह नियम दिखाने की मांग को लेकर काफी देर तक धरने पर बैठे रहे.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अनब्रेकेबल नाम से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि किस तरीके से कथाकथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया. इस डॉक्यूमेंट्री में कहीं पर भी पार्टी का सिंबल नहीं दिखाया गया है, ना ही वोट देने की अपील की गई है. ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन हो रहा हो. भारतीय जनता पार्टी न जाने क्यों इस डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने से डर रही है.

"भाजपा डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने से डर रही है": संजय सिंह ने कहा कि आज हम आंध्रा एसोसिएशन के लोधी ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को यह डॉक्यूमेंट्री दिखाना चाहते थे, लेकिन चुनाव आयोग के लोगों ने हमें रोक दिया. संजय सिंह टीम के साथ ऑडिटोरियम के गेट पर करीब आधे घंटे तक बैठे रहे. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि वह यह नियम दिखाएं, जिसमें प्रेस कांफ्रेंस करने पर रोक हो. आधे घंटे बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने संजय सिंह से कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. संजय सिंह का आरोप है कि चुनाव आयोग ने ऑडिटोरियम नहीं खोला जिसे वह डॉक्यूमेंट्री को रिलीज कर सकें और पत्रकारों को दिखा सकें.

संजय सिंह का आरोप: संजय सिंह ने कहा कि शनिवार को आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को पत्रकारों को दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने इसे रोक दिया था. डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखाने दी गई थी. संजय सिंह ने कहा कि जब उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग के अधिकारियों से बात की तो चुनाव आयोग ने साफ कहा कि इसके लिए अनुमति की कोई जरूरत नहीं थी. जबकि पुलिस ने कहा था कि चुनाव आयोग से परमिशन नहीं ली गई है, जिसकी वजह से डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर रोक लगाई गई है. संजय सिंह ने कहा कि अब इस पूरे प्रकरण की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार दोपहर आंध्रा एसोसिएशन के लोधी ऑडिटोरियम में पार्टी की ओर से बनाई गई डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल रिलीज करने और प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए पहुंचे थे. चुनाव आयोग की टीम ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि ऐसा नियम कहां है कि वह बिना अनुमति लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते. चुनाव आयोग के अधिकारियों से उन्होंने यह नियम दिखाने की मांग को लेकर काफी देर तक धरने पर बैठे रहे.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अनब्रेकेबल नाम से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि किस तरीके से कथाकथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया. इस डॉक्यूमेंट्री में कहीं पर भी पार्टी का सिंबल नहीं दिखाया गया है, ना ही वोट देने की अपील की गई है. ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन हो रहा हो. भारतीय जनता पार्टी न जाने क्यों इस डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने से डर रही है.

"भाजपा डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने से डर रही है": संजय सिंह ने कहा कि आज हम आंध्रा एसोसिएशन के लोधी ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को यह डॉक्यूमेंट्री दिखाना चाहते थे, लेकिन चुनाव आयोग के लोगों ने हमें रोक दिया. संजय सिंह टीम के साथ ऑडिटोरियम के गेट पर करीब आधे घंटे तक बैठे रहे. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि वह यह नियम दिखाएं, जिसमें प्रेस कांफ्रेंस करने पर रोक हो. आधे घंटे बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने संजय सिंह से कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. संजय सिंह का आरोप है कि चुनाव आयोग ने ऑडिटोरियम नहीं खोला जिसे वह डॉक्यूमेंट्री को रिलीज कर सकें और पत्रकारों को दिखा सकें.

संजय सिंह का आरोप: संजय सिंह ने कहा कि शनिवार को आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को पत्रकारों को दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने इसे रोक दिया था. डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखाने दी गई थी. संजय सिंह ने कहा कि जब उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग के अधिकारियों से बात की तो चुनाव आयोग ने साफ कहा कि इसके लिए अनुमति की कोई जरूरत नहीं थी. जबकि पुलिस ने कहा था कि चुनाव आयोग से परमिशन नहीं ली गई है, जिसकी वजह से डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर रोक लगाई गई है. संजय सिंह ने कहा कि अब इस पूरे प्रकरण की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.