दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी, ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना - Ghaziabad Rajnagar ISKON TEMPLE - GHAZIABAD RAJNAGAR ISKON TEMPLE

Ghaziabad Rajnagar ISKON TEMPLE JANMASHTAMI: 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. मंदिर में फूल बंगला और लाइटों से विशेष सजावट की जा रही है. मंदिर संस्था का कहना है कि कल यहां ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी
गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 7:52 PM IST

गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस्कॉन मंदिर भव्य रूप से सजाया जा रहा है. इस साल जन्माष्टमी पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. श्रीकृष्ण की महिमा और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं को कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा.

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष आदी करता दास के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी बहुत धूमधाम से इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. मंदिर में तैयारियों का दौड़ जारी है. मंदिर में फूल बंगला बनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सामान्य और वीआईपी लोगों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है. जन्माष्टमी पर दर्शन करने के लिए मंदिर में ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. मंदिर के आसपास की सड़कों को सुंदर लाइटों से सजाया गया है.

गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी (ETV BHARAT)

आदि करता दास ने बताया तकरीबन हफ्ते भर से तैयारियां चल रही है. मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा. कोई भी भक्त मंदिर से खाली हाथ नहीं लौटेगा. रात्रि 11 बजे भगवान श्रीकृष्ण का महा अभिषेक होगा. चूंकि मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त आते हैं तो ऐसे में मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं. जिससे मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है और सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर और आसपास में तकरीबन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :जयंती और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ये कृष्ण जन्माष्टमी है खास, जानिए कैसे बना सकते हैं इसे और फलदायी

इस्कॉन मंदिर में तैयारी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जुटे नजर आ रहे हैं. मंदिर में महिलाएं सजावट करती दिखाई दे रही हैं. इस्कॉन मंदिर को लेकर काफी मान्यता है. यही वजह है जन्माष्टमी शुरू होने से पहले ही मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जाता है. फिलहाल मंदिर में फूलों आदि की सजावट का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें :जन्माष्टमी पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में खास आयोजन, श्रीकृष्ण को एक लाख व्यंजनों का लगेगा भोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details