झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोरहाबादी मैदान एक बार फिर बनेगा हेमंत की ताजपोशी का गवाह, तैयारियां जोरों पर - HEMANT SOREN OATH CEREMONY

हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोरहाबादी मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं.

He met Governor Santosh Gangwar
राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपते हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 4:28 PM IST

रांचीः 28 नवंबर को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा. ऐसे में रांची पुलिस के द्वारा मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वीवीआइपी और वीआईपी मेहमानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है.

25 हजार से ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत लाने के बाद अब हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान उनके समर्थकों का हुजूम राजधानी रांची में उमड़ने वाला है. कई बड़े राजनेता सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. यही वजह है कि रांची पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. अनुमान है की शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से 25000 से ज्यादा लोग राजधानी पहुंचेंगे.

28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह (Etv Bharat)

बड़ा मंच हो रहा तैयार, बैठने के लिए पांच लेयर की व्यस्था

रांची का मोरहाबादी मैदान एक बार फिर हेमंत सोरेन की ताजपोशी का साक्षी बनेगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोरहाबादी मैदान में बड़ा सा मंच बनाया जा रहा है, जिसमें 50- 60 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं. मंच को बेहद मजबूत बनाया गया है. मैदान में पांच लेयर मे रखा गया है, जिसमें बैठने की व्यवस्था की जा रही है. मंच के सामने की जगह को पूरी तरह से खुला रखा जा रहा है ताकि जिन्हें बैठने की जगह न मिले वे सामने से खड़ा होकर शपथ ग्रहण देख सके.

एयरपोर्ट, होटल से लेकर मोरहाबादी मैदान तक सुरक्षा घेरा

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस और मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा काफी सख्त रहेगी. शपथ ग्रहण में कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 10-12 वीवीआइपी गेस्ट आने वाले हैं. कुछ गेस्ट 27 नवंबर को ही रांची पहुंच जाएंगे ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और रांची के सभी सर्किट हाउस तक सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. वीआईपी अतिथियों के लिए स्कॉट वाहन तैयार हो चुके हैं, जिसकी जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के अधिकारियों के जिम्मे होगी.

शहर के बड़े मैदानों में होगी पार्किंग

एसपी सिटी ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वह खुद मोरहाबादी सहित सभी स्थलों की सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं. वीआईपी सुरक्षा के तहत तैयारियां पूरी की जा रही हैं. रांची के डीआईजी ग्राउंड, रांची कॉलेज ग्राउंड, मोरहाबादी मैदान के साथ साथ अन्य मैदानों में पार्किंग की व्यस्था की जा रही है. पार्किंग स्थल पर पुलिस के जवानों की भी तैनाती की जाएगी.

4000 जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेवारी

रांची एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस, मोरहाबादी मैदान और रुट में तैनाती के लिए 4 हजार से ज्यादा जवानों को तैनाती की जाएगी. ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए स्पेशल जवानों को जिम्मेवारी दी जाएगी. पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल भी मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

विधायकों का अहंकार और अतिउत्साह की वजह से बीजेपी की हुई हारः कड़िया मुंडा

सच हुई कड़िया मुंडा की कही बात, पहले ही कहा था भाई प्रेम के कारण होगी हार

हेमंत कैबिनेट का फॉमूला तय करने के लिए होगी बैठक, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई बड़े नेताः केशव महतो कमलेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details