दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: चितरंजन पार्क के मेला ग्राउंड में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर, पूर्वांचल के लोगों में खुशी

-लोगों ने कहा पहले पूजा के दूर जाना पड़ता था. -छठ घाट पर पहुंचने वालों में किया जाएगा प्रसाद वितरण.

मेला ग्राउंड में बनाया जा रहा छठ घाट
मेला ग्राउंड में बनाया जा रहा छठ घाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 10:28 PM IST

नई दिल्ली:चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत मंगलवार से नहाए खाए के साथ हो जाएगी. दिल्ली में भी इस पर्व को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है. जहां सरकार पूरी दिल्ली में करीब 1100 घाट बना रही है, वहीं निजी स्तर पर लोग भी घाट बना रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध दिल्ली के पॉश चितरंजन पार्क में भी छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं.

इस बारे में चितरंजन पार्क छठ पूजा समिति के रामबाबू सिंह ने बताया, हम लोग चितरंजन पार्क में लगातार दूसरे वर्ष प्रसिद्ध मेला ग्राउंड में छठ पूजा का आयोजन करने जा रहे हैं. इससे यहां पूर्वांचल के रहने वाले लोगों में खुशी है. पहले उन्हें छठ पूजा करने के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब वे यहीं पूजा कर सकते हैं. इसके लिए भूमि पूजन भी किया जा चुका है.

लोगों ने तैयारियों की दी जानकारी (ETV Bharat)

वहीं मिथिलेश झा नामक व्यक्ति ने बताया कि पूर्वांचलवासी तो छठ पूजा के नाम से ही उत्साहित हो जाते हैं. मंगलवार को नहाए खाए होगा और बुधवार को खरना. इसके बाद गुरुवार को पहला अर्घ्य दिया जाएगा और शुक्रवार को दूसरा. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि यहां पर भक्तों के सुविधा के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जो भी भक्त यहां छठ पर्व देखने के लिए पहुंचेंगे उन्हें प्रसाद के रूप में ठेकुआ वितरित किया जाएगा, ताकि वे छठ पर्व के बारे में जान सकें. बता दें कि छठ मनाने को लेकर संबंधित एजेंसियों से अनुमति लेने के बाद मेला ग्राउंड में छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार के छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- पर्व पर तो यमुना साफ होनी चाहिए थी

यह भी पढ़ें-'बीजेपी पूर्वांचल विरोधी', हमने दिल्ली में छठ को दिया महत्व, आतिशी ने तैयारियों का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details