लातेहारःजिले में मतगणना की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. यहां लातेहार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राउंड तक चलेगी. वहीं मनिका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी.
दरअसल, लातेहार जिले के मनिका और लातेहार विधानसभा के लिए पहले चरण में ही 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मतगणना 23 नवंबर को होनी है. मतगणना के लिए लातेहार जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है.प्रशासन की ओर से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित काउंटिंग हॉल में वोटों की गिनती के लिए 16-16 टेबुल लगाए गए हैं. यानी प्रत्येक राउंड में दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग 16-16 बूथों में पड़े मतों की गिनती होगी. इस प्रकार लातेहार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राउंड तक चलेगी, जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी.
इस संबंध में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि लातेहार जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर पड़े वोटों की गणना की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है. मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं भी पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं. 23 नवंबर की सुबह 8:00 से मतगणना आरंभ होगी. लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम अजय कुमार रजक रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए हैं. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीम विपिन दुबे रिटर्निंग ऑफिसर हैं.