पटना: 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लालू यादव की रैली होनी है. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शिरकत करेंगे. आरजेडी की महारैली को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस कड़ी में रैली में आने वाले समर्थकों के लिए खाने-पीने का इंतजाम आरजेडी के संदेश के पूर्व विधायक अरुण कुमार के आवास पर किया गया है.
महारैली को लेकर आरजेडी की विशेष व्यवस्था : लगभग 100000 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है. वहीं आज शाम में मनोरंजन के लिए एक से एक भोजपुरी के गायक भी मौजूद रहेंगे, जिसमें प्रमोद प्रेमी छोटू छलिया ,गोलू राजा ,डिंपल सिंह जैसे तमाम गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली होनी है.
"जो रैली में लोग शिरकत करेंगे उनके खाने और रहने की व्यवस्था की जा रही है. आरजेडी के पूर्व विधायक अजीत के यहां पर इंतजाम हो रहे हैं. एक लाख से अधिक लोगों के लिए व्यवस्था है. पूरी,बुंदिया,चटनी,सब्जी खाने में रहेगा. कल गांधी मैदान के लिए प्रस्थान करने वाले लोगों को दाल,चावल, कढ़ी, बरी, पनीर और सलाद परोसा जाएगा. बहुत से कलाकार मनोरंजन करने आ रहे हैं."- आरजेडी कार्यकर्ता
परोसे जाएंगे लजीज पकवान, मनोरंजन भी होगा:वहीं पटना के गांधी मैदान में तमाम इंतजाम को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं जापानी टेक्नोलॉजी के टेंट के साथ स्टेज और बैरिकेडिंग किया गया है, जहां लगभग 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई गई है. इस कड़ी में संदेश के पूर्व राजद विधायक के आवास पर खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. भोजपुरी की प्रसिद्ध पूरी हाथी कान के साथ-साथ तमाम तरीके के खाने-पीने के व्यंजन बनाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः