चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में विशेष आयोजन किया जाता रहा है. चंडीगढ़ का दी रन क्लब महिला दिवस के मौके पर पिछले सात साल से महिलाओं की फिटनेस को लेकर संदेश देता रहा है. इस साल भी चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में पचास महिलाओं ने लाल साड़ी में जुंबा डांस कर के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी का आगाज कर दिया है.
साड़ी में जुंबा डांस: 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर चंडीगढ़ की महिलाएं हर साल एक नई सोच के साथ धूम धाम से मनाती हैं. आज से तीन दिन के बाद यानि आठ मार्च को महिला दिवस है, लेकिन इसके पहले से चंडीगढ़ की महिलाओं में उत्साह का माहौल है. पहली बार साड़ी पहन कर 50 महिलाओं ने जुंबा डांस करते हुए शहर की सभी महिलाओं को फिटनेस का संदेश दिया. इसका आयोजन दी रन क्लब ने किया. क्लब पिछले सात साल से महिलाओं की फिटनेस को लेकर काम कर रहा है.
जुंबा की खासियत: दी रन क्लब की फांउडर पवीला बाली ने बताया कि "जुंबा एक ऐसी फिजिकल एक्टिविटी है जो आपके वजन को कम करने में मदद कर सकता है. जुम्बा सबसे मजेदार एक्सरसाइज में से एक है जो वजन कम करने की कोशिश में मददगार साबित हो सकता है. इसीलिए इस बार हमारी कोशिश है कि जो महिलाएं रन का हिस्सा नहीं बन सकती है, वह भी शरीर की फिटनेस पर ध्यान दें और सेहतमंद भारत बनाएं. यदि गृहिणी फिटनेस पर ध्यान देंगी तो सारा परिवार ही स्वस्थ रहेगा".