छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 14 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. दुर्ग जिला प्रशासन ने धान खरीदी की तैयारी पूरी कर ली है.

Paddy Procurement 2024
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 8:35 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के सभी उपार्जन केंद्रों से 14 नवंबर को धान खरीदी शुरू करेगी. सभी धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं दुर्ग जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी होने की जानकारी दी है. 14 नवंबर की सुबह से किसान अपने धान लेकर उपार्जन केंद्रों पहुंचेंगे, जहां धान की जांच परख करने के बाद सरकारी नियमानुसार धान खरीदी शुरू की जाएगी.

धान खरीदी को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी : धान खरीदी को लेकर दुर्ग जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मुताबिक, 14 नवंबर से इस विपणन वर्ष के लिए धान खरीदी की जाएगी. दुर्ग जिले के 102 धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 50 प्रतिशत नए बारदाने भी मंगाए गए हैं. वहीं, सॉफ्टवेयर का ट्रायल रन भी कर लिया गया है.

दुर्ग कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर दी जानकारी (ETV Bharat)

शासन के निर्देशानुसार 14 नवंबर से इस विपणन वर्ष के लिए धान की खरीदी की जाएगी. दुर्ग जिले के 102 धान उपार्जन केंद्रों से इसकी शुरुआत होगी. बीते शनिवार को इसकी समीक्षा बैठक भी हुई है. 50 प्रतिशत नए बारदाने जो आए हैं, उसे हम उपार्जन केंद्रों तक पहुंचा रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त संख्या में बारदाने मौजूद हैं. किसी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं आएगी. : ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग

800 किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन : दुर्ग जिले के करीब 800 किसानों ने 50 हजार क्विंटल धान बेचने के लिए 14 तारीख का टोकन भी ले लिया है. वहीं, स्टाफ की ट्रेनिंग भी कंप्लीट कर ली गई है. सब डिवीजन लेवल पर मीटिंग भी जारी है. समितियां में जो आवश्यक व्यवस्थाएं होती है, उसकी भी तैयारी कर ली गई है. वही, समय पर किसानों को पैसा मिल सके, इसकी तैयारी की भी की जा चुकी है.

सरकारी बैंकों के एटीएम का लिमिट बढ़ा : सरकारी बैंकों के सभी एटीएम में लिमिट को बढ़ाकर 20 हजार से 40 हजार किया गया है. सभी समितियां को हर स्तर पर माइक्रो एटीएम दिया गया है, जिसका लिमिट 10 हजार रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं, किसान समिति स्तर पर भी पैसा ले सकते हैं, उन्हें बैंक के ब्रांच में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. प्रत्येक एकड़ के हिसाब से 21 क्विंटल धान लिया जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन ने यह भी ध्यान रखा है कि किसी भी प्रकार की असुविधा किसानों को ना हो.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पहुंच रहे करोड़ों मरीज, आयुष पद्धति से मिल रही 12 सेवाएं
लाखों का ऑक्सीजन प्लांट पड़ा बेकार, नया जिला अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, घर घर वोट मांगने पहुंचे आकाश शर्मा
Last Updated : Nov 11, 2024, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details