पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आगामी1 जून को मतदान होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में पटना के मसौढ़ी में श्रीमती गिरिजा कुंवर हाई स्कूल प्रांगण में ईवीएम संग्रहण केंद्र और व्रजगृह बनाया गया है. बुधवार को एसडीएम और डीएसपी समेत पूरे अनुमंडल प्रशासन टीम पहुंचकर सुरक्षा का निरीक्षण किया. डिस्पैच सेंटर के लिए प्रत्येक पैरामीटर के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग, बिजली और रोशनी आदि पर चर्चा की गई.
पटना में अधिकारियों ने किया वज्रगृह का निरीक्षण:एसडीएम, सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अमित कुमार पटेल ने बताया कितकरीबन 2000 पुलिस बल, पीसीसी पार्टी, P1, P2, P3 के अलावा ईवीएम कमिश्निंग करने के लिए मानव बल के साथ-साथ सारी तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 30 मई को ईवीएम मसौढ़ी वज्रगृह में रखा जाएगा. इसके बाद 31 मई से सभी ईवीएम का कमिश्निंग शुरू कर दी जाएगी.
"आगामी 1 जून को मतदान होना है. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. मसौढ़ी हाई स्कूल में वज्रगृह बनाया गया है. जिसका जायजा ले रहे हैं एवं ईवीएम कमिश्निंग एवं संग्रहण केंद्र पोलिंग पार्टी का डिस्पैच आदि तमाम बिंदुओं पर डिस्कशन की जा रही है. अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है और आने वाले दिनों में वाहनों के आधार पर शुरू हो जाएगी."-अमित कुमार पटेल, एसडीएम, सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी