उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM तोड़ चोरी करने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - ATM THIEF ARRESTED

देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

ATM thief arrested
देहरादून पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 7:52 PM IST

देहरादूनःएटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को देहरादून थाना प्रेम नगर पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपी ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित प्राइवेट बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया था. साथ ही गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है. नशे की लत को छुड़ाने के लिए नशामुक्ति केंद्र में रह चुका है.

प्रेमनगर थाना पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी की रात प्रेमनगर बाजार में स्थित प्राइवेट बैंक के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया था. घटना के संबंध में एटीएम के सुरक्षा गार्ड कैलाश निवासी प्रेमनगर ने थाना प्रेमनगर में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया.

गठित टीम ने बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक करने पर घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जिसके बाद 24 फरवरी को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी पारस भाटिया को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत के कारण नशामुक्ति केंद्र में भी कुछ दिन बिता चुका है.

थाना प्रेम नगर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. नशे की पूर्ति के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, जिस कारण उसके द्वारा एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया था. उसके द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसे चोरी करने के लिए एटीएम में स्थित साउंड सिस्टम, एटीएम डिजिटल एंड्रॉयड लॉक और एटीएम का डोर लॉक तोड़ने का प्रयास किया था. लेकिन वह मशीन खोलने में असफल रहा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाला मुख्य साजिशकर्ता अरेस्ट, BJP विधायकों से अमित शाह का बेटे बन की थी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details