दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में लापता महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. महिला 6 माह की गर्भवती थी, उसके साथ उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई.
थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 27 अप्रैल को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को साथ ले जाने का अंदेशा जताया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान 29 अप्रैल को थाना क्षेत्र के पहाड़ी की तलहटी के पास पुलिस को एक महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला. शव करीब 40 घंटे पुराना था. परिवादी को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई तो उसने महिला की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की.