उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में गर्भवती महिला से छेड़छाड़; विरोध करने पर दबंग ने पेट में मारी लात, परिवार को दी जान से मारने की धमकी - LUCKNOW NEWS

नल से पानी लाते समय मारपीट का लगाया आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 2:04 PM IST

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि गांव में नल से पानी लेने जा रही गर्भवती महिला से दबंग युवक ने छेड़खानी करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया तो उसने महिला की पिटाई करते हुए पेट में लात मार दी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. विवाद होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. आरोप है कि लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी युवक महिला के पति, बहन, बहनोई व दो छोटे छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. महिला का आरोप है कि जब उसका पति घर पर नहीं रहता है तो आरोपी और उसके पिता अक्सर देर रात में अपनी छत पर आकर उसके घर मे झांकते हैं. इसका विरोध करने पर गाली गलौच कर ईंटा घर में फेंकते हैं.

इस मामले में इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अन्जनी कुमार मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सुशांत गोल्फ सिटी थाना बना जंग का अखाड़ा: पुलिस के सामने पत्नी ने पति को जमकर पीटा - Sushant Golf City Police Station

यह भी पढ़ें :लखनऊ में गन पॉइंट पर फौजी के घर में बदमाश ने की लूट, पत्नी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details