लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि गांव में नल से पानी लेने जा रही गर्भवती महिला से दबंग युवक ने छेड़खानी करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया तो उसने महिला की पिटाई करते हुए पेट में लात मार दी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. विवाद होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. आरोप है कि लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी युवक महिला के पति, बहन, बहनोई व दो छोटे छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. महिला का आरोप है कि जब उसका पति घर पर नहीं रहता है तो आरोपी और उसके पिता अक्सर देर रात में अपनी छत पर आकर उसके घर मे झांकते हैं. इसका विरोध करने पर गाली गलौच कर ईंटा घर में फेंकते हैं.