उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी STF ने महाराष्ट्र से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, मूकबधिर से किया था रेप - rape accused arrested - RAPE ACCUSED ARRESTED

यूपी एसटीएफ की प्रयागराज की इकाई ने मुंबई से फरार बालिका से रेप के आरोपी को गिरफ्तार (UP STF Action) कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में मूक बधिर से रेप का आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में मूक बधिर से रेप का आरोपी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 12:55 PM IST

प्रयागराज :यूपी एसटीएफ की प्रयागराज की इकाई ने महाराष्ट्र से फरार रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बालिका के परिजनों की तहरीर पर महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है.


यूपी एसटीएफ के अनुसार उतरांव प्रयागराज का रहने वाला हौसला प्रसाद नौकरी के लिए मुंबई गया था. जहां वह एक एलईडी बनाने वाली कंपनी में काम करता था. इसी दौरान वह एक मूक बधिर बालिका के संपर्क में आया. उसने बालिका को झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बालिका के गर्भवती होने पर वहां से बिना बताए भाग निकला. डरी सहमी मूक बधिर बालिका अपने घरवालों को कुछ बता नहीं पा रही थी. बालिका ने किसी तरह इशारों से अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद बालिका के परिजनों ने जनवरी 2024 में मुकदमा दर्ज कराया था.



इधर मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ से संपर्क किया तो आरोपी हौसला प्रसाद की लोकेशन प्रयागराज में मिली. इसके बाद एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह और निरीक्षक जय प्रकाश राय ने मंगलवार रात उतरांव थाना क्षेत्र के दादूपुर निवासी आरोपी हौसला प्रसाद को घेराबंदी कर गिरफ्तार करके महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस लेकर चली गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी STF ने गोरखपुर में महिला सिपाही को पकड़ा; मोबाइल में मिले पुलिस भर्ती के 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड - UP STF Action

यह भी पढ़ें : यूपी एसटीएफ की कार्रवाई : घुसपैठ व मानव तस्करी वाले सिंडिकेट का एक और सदस्य गिरफ्तार, विदेशों से मंगाते थे रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details