प्रयागराज: महाकुंभ के पहले स्नान को लेकर DIG वैभव कृष्ण ने कहा, " अभी तक का अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है. अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे. व्यवस्था ठीक चल रही है. भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है. हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है."
प्रयागराज महाकुंभ पहला स्नान; एप्पल को-फाउंडर की पत्नी समेत कई विदेशियों ने लगाई आस्था की डुबकी - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 13, 2025, 6:14 AM IST
|Updated : Jan 13, 2025, 10:42 AM IST
प्रयागराजः तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है. भोर तीन बजे से ही संतों के साथ ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. हर तरफ जनसैलाब नजर आ रहा है.
LIVE FEED
महाकुंभ में अब तक 50 लाख
भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने इस तरह सुनाई महाकुंभ की महिमा
महाकुंभ पहुंचे भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने खास अंदाज में महाकुंभ की महिमा सुनाई. उन्होंने सभी से गंगा स्वच्छता की भी अपील की.
महाकुंभ में पहुंची रूस की महिला बोली, मुझे भारत से प्यार है...
महाकुंभ में पहुंची रूस की महिला ने कहा मेरा भारत महान. वह बोलीं कि वह पहली बार यहां आईं हैं. बहुत अच्छा लग रहा है.
जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर पत्नी सास्किया नॉफ और बच्चे आदित्य संग महाकुंभ पहुंचे
प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में एनआरआई और विदेशी स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर पत्नी सास्किया नॉफ और बच्चे आदित्य संग महाकुंभ पहुंचे हैं. वह महाकुंभ की दिव्यता से काफी प्रभावित नजर आए हैं. वह महाकुंभ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
माघ मकरगत रबि जब होई, तीरथपतिहिं आव सब कोई...
प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे अयोध्या के पंडित पवन कुमार ने महाकुंभ स्नान की महिमा का बखान किया. उन्होंने कहा कि माघ मकरगत रबि जब होई। तीरथपतिहिं आव सब कोई॥ देव दनुज किंनर नर श्रेनीं। सादर मज्जहिं सकल त्रिबेनीं॥. यह तीर्थराज प्रयागराज है. उन्होने शास्त्रों में वर्णित महाकुंभ की महिमा का बखान किया.
संगम तट पर गूंज रहे भजन, भक्त आस्था में सराबोर, हर तरफ भक्ति का सैलाब
प्रयागराजः महाकुंभ में हर तरफ आस्था ही आस्था नजर आ रही है. ब्रह्ममुहूर्त 3.30 बजे से शुरू हुआ स्नान और दान का सिलसिला जारी है. बड़ी संख्या में भक्त संगम तट पर पहुंच रहे हैं. वहीं, स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में भक्त शिविरों और गंतव्य को रवाना भी हो रहे हैं. इस दौरान भजन और जयकारे भी गूंज रहे हैं. भक्त भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. मंजीरे के साथ ही ढोलक आदि बजाकर भजन गा रहे हैं. आस्था का यह सुंदर नजारा देखते ही बन रहा है.
प्रयागराज महाकुंभ में विदेशी भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में देश के साथ ही विदेशी भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. ऐसे ही कुछ विदेशी भक्तों के एक समूह ने सुबह 4.30 बजे पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के मौके पर आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ से विदेशी भक्त काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. विदेशी भक्त महाकुंभ और सनातन संस्कृति की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हर तरफ उत्साह नजर आ रहा है.
ब्राजील के फ्रांसिस्को बोले, पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है...
प्रयागराजः महाकुंभ में स्नान कर रहे ब्राजील के फ्रांसिस्को बोले, "मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं... भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है... पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है.
महाकुंभ में हर तरफ भक्तों का जमावड़ा, कहीं गूंज रहा हर-हर महादेव तो कहीं जय शिव शंभू
प्रयागराजः प्रयागराज में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. भोर तीन बजे से ही भक्त स्नान और दान के लिए तीर्थराज पर पहुंच रहे हैं. हर तरफ जयघोष गूंज रहे हैं. हर-हर महादेव के उद्घोष से संगत तट गूंज रहा है. लाखों भक्तों की भीड़ का उत्साह देखते ही बन रहा है. संतों के स्नान के साथ ही प्रयागराज में भक्तों के स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो चुका है.