प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 में कुम्भ मेला होना है. देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले की शुरुआत से पहले शहर के सभी पौराणिक महत्व वाले मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से करोड़ों रुपये की लागत से प्रसिद्ध मंदिरों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया. इसके तहत इन मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य शुरू कर दिए हैं.
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि कुम्भ मेला देश दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. इसकी शुरुआत से पहले जिले के सभी पौराणिक महत्व वाले प्राचीन मंदिरों को संवारने का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के 20 से अधिक मंदिरों को चुना गया है, जिनका सौंदर्यीकरण किया जाना है.
अभी तक जिले के अलग-अलग क्षेत्र के मंदिरों को पर्यटन के लिए विकसित करने की योजना बन चुकी है. करोड़ों रुपये की लागत से मंदिरों के गेट से लेकर उनके भवन के आसपास तक के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. मंदिर परिसर के साथ ही आसपास के इलाके को विकसित करके वहां पर लोगों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही मंदिर परिसर में जरूरत के मुताबिक छाया करने के लिए शेड की व्यवस्था की जाएगी.