बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बने प्रत्यय अमृत, लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की मिली जिम्मेवारी

Chief Secretary Pratyaya Amrit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे नजदीकी अधिकारियों में से एक प्रत्यय अमृत को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. ये जिम्मेदारी उन्हें चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Chief Secretary Pratyaya Amrit
Chief Secretary Pratyaya Amrit

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 11:57 AM IST

पटना:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार सरकार ने प्रत्यय अमृत को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है. प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग जैसे प्रमुख विभागों के भी अपर मुख्य सचिव हैं. प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे नजदीकी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं, नीतीश कुमार ने जब से बिहार की सत्ता संभाली है तब से प्रत्यय अमृत को प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी मिलती रही है.

एस सिद्धार्थ को गृह विभाग से हटाया गयाःभारत निर्वाचन आयोग ने एस सिद्धार्थ को गृह विभाग से हटा दिया है और उसके बाद प्रत्यय अमृत को यह जिम्मेदारी दी है. असल में एस सिद्धार्थ के पास कैबिनेट विभाग और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का भी प्रभाव था और चुनाव संपन्न कराने में गृह विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.

लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी: ऐसे में अब नीतीश कुमार के खासम खास माने जाने वाले प्रत्यय अमृत पर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेवारी है. बिहार में 40 सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होना है. 19 अप्रैल को पहला फेज होगा, जिसमें चार सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रत्यय अमृत को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

कौन हैं प्रत्यय अमृत?:प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिनका जन्म बिहार के गोपालगंज जिले में 1967 में हुआ था. प्रत्यय अमृत निष्ठा और साहस के मिसाल हैं. वो जनसेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहे. उन्होंने बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंटमें जैसे रोड कनेक्टिविटी और विद्युत आपूर्ति जैसी अहम जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाली है, अब उन्हें गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंःBihar Transfer Posting: बिहार में सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, प्रत्यय अमृत को मिला अतिरिक्त प्रभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details