बिलासपुर: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की नाराजगी मंच पर ही प्रकट हो गयी. दरअसल, प्रतिभा सिंह अपने सम्बोधन के दौरान संगठन की अहमियत पर प्रकाश डाल रही थी. प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि संगठन की मेहनत से ही सरकार बनी है.
इसी दौरान प्रतिभा सिंह आपदा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रभावित परिवारों की मदद का जिक्र कर रही थीं कि अचानक बिलासपुर के पूर्व एमएलए बम्बर ठाकुर ने उन्हें एक पर्ची पकड़ाई. जाहिर है रैली का समय 11 बजे था और देर से समारोह शुरू होने पर समय की कमी थी. बम्बर ठाकुर ने शायद इसी का हवाला देते हुए पर्ची दी थी. जैसे ही प्रतिभा सिंह ने वो पर्ची देखी तो उनके चेहरे पर नाराजगी के भाव आ गए. प्रतिभा सिंह ने कहा, ऐसा नहीं करते. फिर प्रतिभा सिंह ने मंच से सभी का आभार जताया. साथ ही संगठन की अहमियत पर बार बार जोर दिया. सम्बोधन खत्म करने के बाद प्रतिभा सिंह ने बम्बर ठाकुर को जो कहा, वो माइक से स्पष्ट सुनाई दिया.
प्रतिभा सिंह ने कहा-मैं खत्म ही कर रही थी यार.......फिर उनकी नाराजगी एक तंज के रूप में आई कि मैं अपनी बात खत्म ही कर रही थी..अब आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं, मैं ज्यादा लंबी चौड़ी बात नहीं कर रही थी, मैं तो संगठन की बात कर रही थी. प्रतिभा सिंह ने राजीव शुक्ला के बहाने भी संगठन की ताकत बयान की और कहा कि शुक्ला ने भी कहा है कि संगठन मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी.