हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह बयान कर रही थी संगठन की अहमियत, मंच पर अचानक टोकने पर हुई नाराज, बोली ऐसा नहीं करते यार - PRATIBHA SINGH SUKHU GOVT PROGRAM

प्रतिभा सिंह बिलासपुर में कांग्रेस सरकार के कार्यक्रम में भाषण के दौरान अपने ही नेता नाराज हो गई. पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 4:44 PM IST

बिलासपुर: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की नाराजगी मंच पर ही प्रकट हो गयी. दरअसल, प्रतिभा सिंह अपने सम्बोधन के दौरान संगठन की अहमियत पर प्रकाश डाल रही थी. प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि संगठन की मेहनत से ही सरकार बनी है.

इसी दौरान प्रतिभा सिंह आपदा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रभावित परिवारों की मदद का जिक्र कर रही थीं कि अचानक बिलासपुर के पूर्व एमएलए बम्बर ठाकुर ने उन्हें एक पर्ची पकड़ाई. जाहिर है रैली का समय 11 बजे था और देर से समारोह शुरू होने पर समय की कमी थी. बम्बर ठाकुर ने शायद इसी का हवाला देते हुए पर्ची दी थी. जैसे ही प्रतिभा सिंह ने वो पर्ची देखी तो उनके चेहरे पर नाराजगी के भाव आ गए. प्रतिभा सिंह ने कहा, ऐसा नहीं करते. फिर प्रतिभा सिंह ने मंच से सभी का आभार जताया. साथ ही संगठन की अहमियत पर बार बार जोर दिया. सम्बोधन खत्म करने के बाद प्रतिभा सिंह ने बम्बर ठाकुर को जो कहा, वो माइक से स्पष्ट सुनाई दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (ETV BHARAT)

प्रतिभा सिंह ने कहा-मैं खत्म ही कर रही थी यार.......फिर उनकी नाराजगी एक तंज के रूप में आई कि मैं अपनी बात खत्म ही कर रही थी..अब आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं, मैं ज्यादा लंबी चौड़ी बात नहीं कर रही थी, मैं तो संगठन की बात कर रही थी. प्रतिभा सिंह ने राजीव शुक्ला के बहाने भी संगठन की ताकत बयान की और कहा कि शुक्ला ने भी कहा है कि संगठन मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी.

फिर प्रतिभा सिंह से सभी का आभार जताया. बाद में अपनी सीट पर जाते समय उनकी नाराजगी फिर नजर आयी. उन्होंने बम्बर से फिर कहा कि ऐसा नहीं बोलना होता. प्रतिभा सिंह ने हालांकि सरकार की तारीफ भी की और कहा कि गरीबों के लिए काम हो रहा है, लेकिन उनका परोक्ष रूप से उसी बात पर जोर था कि संगठन के कारण ही सरकार मजबूत होती है. बहरहाल इस प्रकरण के बहाने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने के अवसर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: "उपलब्धियों भरा रहा 2 साल का कार्यकाल, सरकार ने 15 महीने में 5 गारंटियां की पूरी"

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सुक्खू सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार सहित लगाए ये गंभीर आरोप

Last Updated : Dec 11, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details