पटनाःराजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बड़ा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा विश्वास तोड़ने का काम लालू-नीतीश ने ही किया है. इन्होंने बिहार को दिया है जात-पात, हिंदू-मुस्लिम, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार. इन्हें समझ लेना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
'यात्रा से कुछ नहीं होनेवाला':प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव कोई भी यात्रा कर लें इससे क्या हो जाएगा? नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले थे इससे बिहार में कितने बदलाव आ गए? प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी सवाल उठाए और पूछा कि बिहार के कितने लोगों को न्याय मिल गया? बिहार में जन विश्वास यात्रा करने से न तेजस्वी और न जनता को कुछ हासिल होनेवाला है.
''बिहार में पिछले 30 बरस से लालू-नीतीश का राज है और बिहार में सबसे ज्यादा विश्वास तोड़ने का काम भी उन्होंने ही किया है. 30 बरस से न गरीबी कम हुई न ही बिहार के लोग खुद को पलायन करने से रोक पाये हैं. शिक्षा की व्यवस्था सुधरी नहीं, रोजगार मिला नहीं तो आप किस विश्वास की बात कर रहे हैं?''प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज