बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, लोगों को याद है गुंडाराज और भ्रष्टाचार', तेजस्वी यादव पर PK का प्रहार - प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर प्रहार

PK attack on Tejashwi: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर हैं. तेजस्वी की इस यात्रा पर प्रहार करते हुए जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. देखिये पी के का पूरा बयानः

जन विश्वास यात्रा
प्रशांत किशोर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 5:39 PM IST

प्रशांत किशोर

पटनाःराजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बड़ा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा विश्वास तोड़ने का काम लालू-नीतीश ने ही किया है. इन्होंने बिहार को दिया है जात-पात, हिंदू-मुस्लिम, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार. इन्हें समझ लेना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.

'यात्रा से कुछ नहीं होनेवाला':प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव कोई भी यात्रा कर लें इससे क्या हो जाएगा? नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले थे इससे बिहार में कितने बदलाव आ गए? प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी सवाल उठाए और पूछा कि बिहार के कितने लोगों को न्याय मिल गया? बिहार में जन विश्वास यात्रा करने से न तेजस्वी और न जनता को कुछ हासिल होनेवाला है.

''बिहार में पिछले 30 बरस से लालू-नीतीश का राज है और बिहार में सबसे ज्यादा विश्वास तोड़ने का काम भी उन्होंने ही किया है. 30 बरस से न गरीबी कम हुई न ही बिहार के लोग खुद को पलायन करने से रोक पाये हैं. शिक्षा की व्यवस्था सुधरी नहीं, रोजगार मिला नहीं तो आप किस विश्वास की बात कर रहे हैं?''प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'बार-बार नहीं चढ़ती काठ की हांडी' :प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वीपैसे के नाम पर, जात के नाम पर काडर के कुछ लोगों को इकट्ठा कर लेंगे, लेकिन तेजस्वी को ये समझ लेना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. इस बार जनता भुलावे में नहीं आनेवाली है. पी के ने कहा कि बिहार के जिन लोगों ने लालू और उनके बच्चों की सरकार को देखा है वो जानते हैं कि जात-पात, हिंदू-मुस्लिम, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार ही इनका करैक्टर है.

जन विश्वास यात्रा पर हैं तेजस्वीःआरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले दिन तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी को BAAP यानी बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी और गरीब की पार्टी बताया था. यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी ने आज बेतिया और गोपालगंज में सभा की. 10 दिनों की ये जन विश्वास यात्रा 29 फरवरी को समाप्त होगी. तेजस्वी की इस यात्रा पर राज्य में जमकर सियासत हो रही है.

ये भी पढ़ें:'हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है', मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

ये भी पढ़ेंःबिहार में नए विकल्प की जरूरत, प्रशांत किशोर बोले-'14-15 लाख लोग मिलकर दल बनाएंगे'

Last Updated : Feb 21, 2024, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details