पटना: देशभर में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो चुका है. बिहार में पांचवें चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए20 मई को चुनावहोंगे. इस बीच लोकसभा चुनाव को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दलों पर उनका हमला लगातार जारी है. इस बार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बिहार के विकास को लेकर हमला किया है.
बिहार विकास के दौड़ में पीछे:दरअसल, बिहार विकास के दौड़ में पीछे रह गया है और इस पर सियासत भी होती रही है. चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के पिछड़ेपन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार थी, बावजूद इसके बिहार तरक्की के पथ पर क्यों नहीं आ पाया.
'मोदी को नहीं जानते थे':प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कई बार बिहार आ चुकें है. इसी बीच बिहार की जनता के हितों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रख रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आज लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा. लेकिन 2014 तक आधा से ज़्यादा बिहार मोदी को नहीं जानता था.