बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सरकार की लापरवाही के कारण BPSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज'- प्रशांत किशोर - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर ने कहा कि पटना लाठीचार्ज सरकार की लापरवाही है. नीतीश सरकार की यह छवि बन गयी है.

Prashant Kishore
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 10:47 AM IST

पटनाः बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफपटना में लाठीचार्ज को लेकर सियासत हो गयी है. विपक्ष इसको लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी दौरान प्रशांत किशोर ने लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने पुलिस प्रशासन के रवैया पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि छात्रों पर लाठी चलाना गलत था. छात्र जायज मांग कर रहे थे.

'सरकार की गलती': प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग को समय रहते कन्फ्यूजन क्लियर कर देना चाहिए था. अगर सरकार के स्तर पर भी कदम उठाए गए होते तो आज हालात ऐसे उत्पन्न नहीं होते. प्रशांत किशोर ने कहा की लाठी चार्ज मामले में जो अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

"किसी भी प्रकार के लोकतंत्र में लाठीचार्ज दुखद है. नीतीश सरकार की छवि रही है कि कोई भी अपनी बात रखने आता है तो सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया मानती है. मैं इसकी निंदा करता हूं. दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पार्टी

फॉर्म डेट बढ़ाने पर क्या बोले?: बता दें कि छात्रों ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की. छात्रों ने अपनी समस्याओं को बताया. फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाने को लेकर भी छात्रों ने प्रशांत किशोर से अनुरोध किया. इस डिमांड पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह तकनीकी मामला है. आयोग अपने स्तर से देखेगी जो भी आयोग को बेहतर लगेगा कदम उठाएगी.

नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगाः बता दें कि शुक्रवार को राजधानी पटना के सड़कों पर बीपीएससी अभ्यर्थी उतर गए थे. पूरा दिन हंगामा चलता रहा. इस दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. हालांकि छात्रों के प्रदर्शन के बाद बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया. नोटिफिकेशन में बताया कि 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details