पटनाः बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफपटना में लाठीचार्ज को लेकर सियासत हो गयी है. विपक्ष इसको लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी दौरान प्रशांत किशोर ने लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने पुलिस प्रशासन के रवैया पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि छात्रों पर लाठी चलाना गलत था. छात्र जायज मांग कर रहे थे.
'सरकार की गलती': प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग को समय रहते कन्फ्यूजन क्लियर कर देना चाहिए था. अगर सरकार के स्तर पर भी कदम उठाए गए होते तो आज हालात ऐसे उत्पन्न नहीं होते. प्रशांत किशोर ने कहा की लाठी चार्ज मामले में जो अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
"किसी भी प्रकार के लोकतंत्र में लाठीचार्ज दुखद है. नीतीश सरकार की छवि रही है कि कोई भी अपनी बात रखने आता है तो सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया मानती है. मैं इसकी निंदा करता हूं. दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पार्टी