पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर बिहार भ्रमण के बाद दल के गठन को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं. प्रशांत किशोर के अभियान से कई बड़े चेहरे जुड़ रहे हैं. 28 जुलाई रविवार को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा समेत कई नेता जनसुराज अभियान में शामिल हुए. इसके बाद 25 अगस्त को आधी आबादी को साधने के लिए महिलाओं के लिए कार्यक्रम किया. अब प्रशांत किशोर की नजर मुस्लिम वोट पर है.
अल्पसंख्यक वोट पर पीके की नजर: पार्टी के गठन से करीब 1 माह पूर्व प्रशांत किशोर एक सितंबर को पटना के बापू सभागार में अल्पसंख्यक सम्मेलन करने जा रहे हैं. बिहार के तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अल्पसंख्यकों की भीड़ जुटाकर प्रशांत किशोर राजनीतिक दलों विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड को झटका देना चाहते हैं. बता दें कि बिहार में करीब 17% अल्पसंख्यक मतदाता है.