पटना: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गयी है. मंगलवार की सुबह उन्हें पटना में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि प्रशांत किशोर जेल से आने के बाद पटना स्थित आवास पर आराम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी स्वास्थ्य बिगड़ गयी. एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
मेदांता में भर्ती: जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत सोमवार की देर रात ही बिगड़ गयी थी. मंगलवार की सुबह डॉक्टर की टीम उनके आवास पहुंची थी. मेदांता अस्पताल के डॉ. अजीत प्रधान ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और इसके बाद अस्पताल ले जाया गया. कमजोरी और डिहाइड्रेशन की समस्या को लेकर मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराकर जांच की जा रही है.
प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी (ETV Bharat) "पिछले पांच दिनों से सिर्फ पानी पी रहे हैं. खाना नहीं खाने के चलते कमजोरी भी है. डिहाइड्रेशन के साथ साथ पेट में इंफेक्शन भी है. अभी मेदांता अस्पताल ले जा रहे हैं. जांच करने के बाद अपडेट किया जाएगा. कई दिनों से खाना नहीं खाना नहीं खाने के कारण ऐसा हुआ है."-डॉ. अजीत प्रधान, चिकित्सक
6 दिनों से भूख हड़ताल: बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बीते 6 दिनों से आमरन अनशन पर हैं. सोमवार की सुबह 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान अनशन स्थल से गिरफ्तार कर लिया था. जनसुराज का आरोप है कि इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई और पीके को थप्पड़ भी मारा गया. पुलिस गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल कराने के लिए ले गयी थी.
कोर्ट से जमानत: सोमवार को ही 11 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कंडिशनल बेल नहीं लेने के कारण उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया. हालांकि बाद में अनकंडिशनल बेल मिल गया. इसके बाद प्रशांत किशोर देर शाम जेल से बाहर आए. बाहर आने के बाद भी अनशन जारी रखने की बात कही थी.
आज करने वाले थे घोषणा: प्रशांत किशोर मंगलवार को अनशन को लेकर बड़ी घोषणा करने वाले थे. इसको लेकर पटना शेखपुरा हाउस में बैठक बुलायी थी, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गयी. अब देखना है कि प्रशांत किशोर आगे का क्या प्लान बनात हैं. हालांकि अस्पताल जाने के दौरान भी उन्होंने अनशन जारी रखने की बात कही.
यह भी पढ़ें: